//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेंद्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा-निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर-85 की टीम ने घर में चोरी के मामले में 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियो में मोहम्मद इमरान उर्फ राजा और अंशु का नाम शामिल है। आरोपी मोहम्मद इमरान उर्फ राजा बसंतपुर कॉलोनी अमर नगर पल्ला, अंशु एकता विहार दिल्ली का रहने वाला है। अपराध शाखा टीम ने दोनों आरोपियो को अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से रेड कर अमोलिक चौक से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पता चला की उन्होने संजय कॉलोनी मुजेसर एरिया के घर में 20000/-रु व दो जोडी पाजेब चोरी किए थे। आरोपियो से दो जोड़ी पाजेब चांदी बरामद तथा पैसे आरोपियो ने खर्च कर दिए। आरोपियो से अन्य घरों में चोरी की वारदातों का खुलासा हुआ है। जिन्होंने नशा की पूर्ती के लिए चोरी की वारदातो को अनजाम देते है। आरोपी पर पूर्व में भी 5-5 चोरी के मामले दर्ज है। आरोपियो को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया। आरोपियो को अन्य वारदातों में पुलिस प्रोडक्शन पर लिया जाएगा।
No comments :