HEADLINES


More

महाराजा अग्रसेन विवाह समिति फरीदाबाद द्वारा 24वां सर्वजातीय परिचय सम्मेलन 19-20 अक्टूबर को

Posted by : pramod goyal on : Friday 18 October 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद 18 अक्टूबर : महाराजा अग्रसेन विवाह समिति फरीदाबाद रजि0 द्वारा 24वां सर्वजातीय परिचय सम्मेलन को लेकर एक प्रेस वार्ता का आयोजन


अग्रसेन भवन, सेक्टर-19, ओल्ड फरीदाबाद में किया गया। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए संरक्षक अनिल गुप्ता व प्रधान डॉ. ब्रह्मप्रकाश गोयल ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाराजा अग्रसेन विवाह समिति फरीदाबाद रजि0 का 24वां सर्वजातीय परिचय सम्मेलन व सामूहिक विवाह बड़ी धूमधाम से करेगी। उन्होंने बताया कि समिति के द्वारा पहले भी लगातार 23 वर्षों से परम पिता परमात्मा की असीम अनुकम्पा से सर्वजातीय परिचय सम्मेलन एवं सामूहिक विवाह का सफल आयोजन सभी दानदाताओं, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं समाजसेवियों के सहयोग द्वारा किए गए हैं जिसके लिए आप सभी बधाई और धन्यवाद के पात्र हैं।

उसी कड़ी में इस वर्ष भी 24वां सर्वजातीय परिचय सम्मेलन 19-20 अक्टूबर को व सर्वजातीय सामूहिक विवाह 1 दिसम्बर 2024 को दशहरा मैदान सेक्टर-16ए, फरीदाबाद में कराया जाएगा। परिचय सम्मेलन अग्रसेन भवन, सेक्टर-19, ओल्ड फरीदाबाद में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि लगभग 300 पंजीकरण कार्यालय बनाए गए थे जिसमें लगभग 1500 से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं जिनमें डॉक्टर, इंजीनियर, अन्य कई प्रकार की प्रोफेशनल डिग्री वाले युवक एवं युवतियां, टीचर, व्यापारी, अपाहिज, विधवा, तलाकशुदा, पढ़े-लिखे, विकलांग व अनपढ़, नौकरी करने वाले युवक-युवतियां ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है।

प्रधान श्री गोयल ने कहा कि परिचय सम्मेलन एवं सामूहिक विवाह आज दुनिया की जरूरत बन गया है क्योंकि इस तेजी से बढ़ते युग में  एकल परिवार होने की वजह से आज बच्चों के शादी विवाह बहुत ही मुश्किल कार्य हो गया है क्योंकि इसका पहला कारण भ्रूण हत्या जिस के परिणाम अब दिखाई दे रहे हैं,दूसरा कारण पढ़ाई लिखाई और पैसे की भाग दौड़ में लोग अपने गांव, कस्बे, शहरों को छोडकऱ अन्य शहरों में जाकर रह रहे हैं जहां पर उनके बच्चों के विवाह के लिए कोई बिचौलिया नहीं मिलता है और आजकल कोई रिश्तेदार भाई बंधु भी किसी की मदद नहीं करना चाहते, तीसरा कारण आजकल कोई भी रिश्ते में समझौता नहीं करना चाहता। इस वजह से आज लडक़ा या लडक़ी जिनकी उम्र 30-35 से 40 साल होना आम बात है,सभी सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारियों,व राजनीतिक लोगों से अपील की है कि वे इस नेक कार्य में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि कन्याओं की शादी करवाना एक पुण्य कार्य है तथा समाज के लिए सराहनीय योगदान हैं।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य रुप से संरक्षक- अनिल गुप्ता,राजीव गोयल प्रधान- डॉ. ब्रहम प्रकाश गोयल, कोषाध्यक्ष -मनोहर लाल सिंगल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष- बलराज गुप्ता,महासचिव -भुवनेश्वर अग्रवाल,वी के अग्रवाल,  संजीव कुशवाहा, उप प्रधान- आर के गौड़ वकील, प्रमोद गोयल वकील, लक्ष्मी नारायण मित्तल, मनोज कंसल, अजय गर्ग बल्लबगढ़, रज्जी गुप्ता, लोकेश गर्ग, विजय बंसल, पवन गर्ग, प्रचार मंत्री  हेतराम कर्दम, प्रचार सचिव- मनीष शर्मा, गिरीश मित्तल,गौरव अग्रवाल, राम गोपाल, राकेश माहौर, बलराज माहौर, प्रदीप गर्ग, हर्ष कुमार गर्ग, पदम चंद बर्फ वाले आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।

No comments :

Leave a Reply