HEADLINES


More

पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल जसलीन कौर ने गुमशुदा 20 मोबाइल फोन असल मालिकों को लौटाए

Posted by : pramod goyal on : Monday, 28 October 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल जसलीन कौर के दिशा निर्देशानुसार साइबर सेल बल्लभगढ़ में गुम हुए 20 मोबाइल फोन को तलाश कर असल मालिकों को लौटाए है। 



पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर सेल की टीम ने गुमशुदा मोबाइल फ़ोन को तलाश करके असल मालिकों को देकर उनके चेहरे पर खुशी लौटाई है। साइबर सेल सेंट्रल के द्वारा इस वर्ष 104 मोबाइल फोन तलाश कर परिजनों के हवाले किया है। उपरोक्त सभी लोगो ने अपने-अपने खोए हुए मोबाइल को पाकर ख़ुशी जाहिर करते हुए तालियां बजाकर पुलिस का दिल से धन्यवाद किया। सभी ने पुलिस विभाग द्वारा किये गये इस कार्य की सराहना की। पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि मोबाइल में आपकी फोटो वीडियो या अन्य जरूरी डाटा होता है। मोबाइल गुम होने पर यदि किसी आपराधिक व्यक्ति के हाथ लग जाए तो वह इसका गलत इस्तेमाल कर सकता है और आपकी पर्सनल जानकारी को सार्वजनिक करके आपको नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए अपने मोबाइल फोन के डाटा को सुरक्षित रखने के लिए जटिल लॉक लगाएं ताकि जल्दी से कोई व्यक्ति उसको खोल ना सके। इसके साथ ही मोबाइल फोन गुम या चोरी होने पर इसकी जानकारी  https://www.ceir.gov.in/Home/index.jsp  पर दें। पुलिस द्वारा आपके मोबाइल को ढूंढकर वापिस आपके पास पहुंचा दिया जाएगा।

No comments :

Leave a Reply