HEADLINES


More

जे.सी. बोस विश्वविद्यालय में बीटेक दाखिले के लिए ओपन काउंसलिंग 15 अक्टूबर को

Posted by : pramod goyal on : Friday, 4 October 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 4 अक्टूबर - जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद विभिन्न बीटेक पाठ्यक्रमों में रिक्त सीटों पर दाखिले के लिए 15 अक्टूबर, 2024 को एक और ओपन काउंसलिंग आयोजित करेगा, जिसके लिए विश्वविद्यालय द्वारा ओपन काउंसलिंग में हिस्सा लेने के लिए पात्र अभ्यार्थियों से आवेदन आमंत्रित किये है। 

यह निर्णय हरियाणा राज्य

तकनीकी शिक्षा सोसायटी (एचएसटीईएस), पंचकुला द्वारा जारी निर्देश की अनुपालना में लिया गया है। इस संबंध में विश्वविद्यालय द्वारा जारी सूचना के अनुसार, ओपन काउंसलिंग बीटेक तथा बीटेक (लीट) पाठ्यक्रमों के लिए आयोजित की जा रही है तथा दाखिला रिक्त सीटों की मेरिट के आधार पर किया जायेगा।

ओपन काउंसलिंग में हिस्सा लेने के लिए इच्छुक अभ्यार्थियों को 10 अक्टूबर, 2024 को दोपहर 1 बजे तक निर्धारित आवेदन शुल्क के साथ अकादमिक शाखा में आवेदन फार्म जमा करवाना होगा। अभ्यार्थियों को प्रत्येक श्रेणी (एआईसी/टीएफडब्ल्यू/ईडब्ल्यूएस/केएम) में अलग से आवेदन करना  होगा। ऐसे पात्र अभ्यार्थी जो दाखिले के लिए पहले आवेदन कर चुके है, उन्हें भी ओपन काउंसलिंग में हिस्सा लेने के लिए पुनः आवेदन करना होगा। मेरिट सूची और काउंसलिंग शेड्यूल अन्य निर्देशों के साथ 12 अक्टूबर, 2024 को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा।
सीटों की रिक्त स्थिति, काउंसलिंग का विस्तृत कार्यक्रम एवं दिशानिर्देश विश्वविद्यालय वेबसाइट www.jcboseust.ac.in पर देखा जा सकता है। बीटेक पाठ्यक्रमों में दाखिला जेईई (मेन) 2024 सीआरएल रैंक, डिप्लोमा मेरिट, एचएसटीईएस या एचजीएसटी की इंटर-से-मेरिट एवं कश्मीरी प्रवासी, जैसा भी मामला हो, के आधार पर किया जाएगा। विद्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे प्रामाणिक जानकारी के लिए केवल विश्वविद्यालय की वेबसाइट देखें और दाखिले के संबंध में किसी भी अफवाह या फर्जी कॉल का जवाब न दें।
विश्वविद्यालय ने छात्रों को सलाह दी है कि वे ओपन काउंसलिंग में रिपोर्टिंग से पहले रिक्त सीटों की स्थिति तथा अन्य जानकारी देख लें जोकि संबंधित शैक्षणिक विभागों द्वारा विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.jcboseust.ac.in पर प्रदर्शित की जायेगी।

No comments :

Leave a Reply