हरियाणा में चुनाव लड़ रहे 133 उम्मीदवार दागी हैं, जिन पर आपराधिक केस चल रहे हैं। इनमें से 95 ऐसे हैं, जिन पर गंभीर केस चल रहे हैं। जिसमें हत्या और बलात्कार के भी केस शामिल हैं।
चुनाव लड़ने वालों में 538 उम्मीदवार करोड़पति हैं। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटि
क रिफॉर्म्स (ADR) और इलेक्शन वॉच संस्था ने चुनाव लड़ रहे 1,031 में 1,028 उम्मीदवारों के एफिडेविट के आधार पर यह रिपोर्ट जारी की है।
ADR की रिपोर्ट के मुताबिक आम आदमी पार्टी (AAP) में सबसे ज्यादा 37 दागी हैं। इसके बाद कांग्रेस में 28, भाजपा में 9, इनेलो में 15, JJP में 13 और BSP ने 6 उम्मीदवारों ने आपराधिक केस घोषित किए हैं। 11 उम्मीदवार ऐसे हैं, जिन पर महिलाओं के खिलाफ अपराध के केस चल रहे हैं। 2 उम्मीदवारों पर बलात्कार के केस हैं। 6 उम्मीदवारों पर हत्या और 8 पर हत्या की कोशिश का केस चल रहा है।
90 सीटों पर चुनाव के लिए भाजपा ने 85 और कांग्रेस ने 84 करोड़पति उम्मीदवारों को टिकट दी है। आम आदमी पार्टी (AAP) ने 52, JJP ने 46 और इनेलो ने 34 करोड़पतियों को टिकट बांटी है। बसपा के भी 18 उम्मीदवार करोड़पति हैं। हालांकि 5 उम्मीदवार ऐसे भी हैं, जिनके पास कोई पैसा नहीं है।
No comments :