//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद: डीसीपी ट्रैफिक ऊषा के दिशा निर्देश के अंतर्गत यातायात पुलिस ने पलूशन फैलाने वाले तथा लेन चेंज करने वाले वाहनों के ख़िलाफ़ कार्यवाही की है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि वातावरण प्रदूषण में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। दिल्ली एनसीआर में AQI लेवल लगातार बढ़ रहा है। बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए डीसीपी ट्रैफिक उषा ने आमजन को केवल ग्रीन पटाखे प्रयोग करने का अनुरोध किया है ताकि वातावरण प्रदूषण में ओर अधिक बढ़ोतरी न हो। डीसीपी ट्रैफिक ऊषा के निर्देशानुसार यातायात पुलिस द्वारा एक सप्ताह में प्रदूषण के 113 चालान काटे गए हैं। इसके साथ ही लेन चेंज के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं तथा शहरवासियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कार्यवाही की गई है। यातायात पुलिस द्वारा दो सप्ताह में लेन चेंज करने वाले 2500 वाहन चालकों के चालान किए गए हैं। फरीदाबाद पुलिस का लगातार प्रयास रहता है कि शहरवासियों को सड़क दुर्घटनाओं से बचाया जा सके और यात्री सुरक्षित अपने गंतव्य तक पहुंच सके। लेन चेंज यातायात दुर्घटना का मुख्य कारण है
No comments :