HEADLINES


More

10 नवम्बर को अग्रोहा धाम में लगने वाले राष्ट्रीय मेले में पूरे देश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु लेंगे भाग

Posted by : pramod goyal on : Sunday 27 October 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//


 फरीदाबाद : अग्रोहा धाम के प्रदेश प्रवक्ता एवं अग्रवाल समाज के वरिष्ठ नेता डा. राजकुमार गोयल ने बताया कि आगामी 10 नवम्बर को अग्रोहा धाम में राष्ट्रीय मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमें हरियाणा व आसपास के राज्यों के साथ साथ पूरे देश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक भाग लेंगे।

गोयल ने बताया कि मेले में पूरा दिन धार्मिक अनुष्ठान, भजन कीर्तन, सांस्कृतिक कार्यक्रम और विभिन्न तरह की सामाजिक गतिविधियां आयोजित होगी। इस अग्रोहा धाम मेले में 10 नवम्बर को सुबह शक्ति सरोवर स्नान का कार्यक्रम होगा फिर अलग अलग मंदिरों में आरती व पूजा होगी। उसके बाद हजारों महिलाओं के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी फिर छप्पन भोग का कार्यक्रम रहेगा। दोपहर को विशाल भंडारे का आयोजन होगा। उसके बाद ध्वजारोहण के साथ विशाल महासम्मेलन का आयोजन होगा जिसमें समाज के राष्ट्रीय प्रतिनिधियों द्वारा राष्ट्रहित को लेकर संबोधन किया जाऐगा। इस महासम्मेलन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी होगा।

गोयल ने बताया कि यह मेला राष्ट्रीय स्तर पर न केवल धार्मिक महत्व रखता है बल्कि सामुदायिक जुड़ाव का प्रतीक भी है। इस ऐतिहासिक मेले में अग्रोहा धाम के मुख्य संरक्षक व एस्सल ग्रुप के चेयरमैन डा. सुभाष चंद्रा, अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग, परम पूज्य महामंडलेश्वर कुमार स्वामी, पंजाब के कैबिनेट मंत्री वीरेन्द्र गोयल इत्यादि अतिथिगण के तौर पर उपस्थित रहेंगे। देश के जाने माने भजन गायक कन्हैया मित्तल सुन्दर सुन्दर भजनों के माध्यम से उपस्थित जन का मन मोहने का काम करेंगे। उन्होने बताया कि यह मेला अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग की देख रेख में आयोजित किया जा रहा है।

No comments :

Leave a Reply