HEADLINES


More

राज्य स्तरीय महिला पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित, अंतिम तिथि 10 दिसंबर : उपायुक्त

Posted by : pramod goyal on : Wednesday, 16 October 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 16 अक्टूबर। उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि हिला एवं बाल विकास विभागहरियाणा द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां प्राप्त करने वाली महिलाओं के लिए राज्य स्तरीय महिला पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां प्राप्त करने वाली महिलाओं हेतु  इन्दिरा गांधी महिला शक्ति पुरस्कारकल्पना चावला शौर्य पुरस्कारबहन शन्नो देवी पंचायती राज पुरस्कार तथा लाइफ-टाइम अचीवर्स अवार्ड दिए जाएंगे।

उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि नामांकन सम्पूर्ण बायोडाटा सहित किये गए योगदान की विस्तृत जानकारी के साथ नामांकन संबंधित जिला कार्यक्रम अधिकारीमहिला एवं बाल विकास विभागकमरा नंबर 205, सेक्टर 12, लेबर कोर्टफरीदाबाद के कार्यालय में अंतिम तिथि -10 दिसंबर 2024 तक भेजे जा सकते हैं। जो जिला स्तरीय recommending कमेटी संस्तुत के साथ इन नामांकनों को जिला कार्यक्रम अधिकारीमहिला एवं बाल विकास विभागहरियाणा के कार्यालय निदेशकमहिला एवं बाल विकास विभागहरियाणा को अंतिम तिथि 27 दिसंबर 2024 तक प्रेषित करेंगे। पुरस्कार प्राप्त करने हेतु आवेदन करने के लिए योग्यताएं एवं शर्तें विभाग की वेबसाइट www.wcdhry.gov.in से डाउनलोड की जा सकती है।


No comments :

Leave a Reply