//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश नरवाल के दिशा निर्देश तथा पुलिस उपायुक्त मुख्यालय अभिषेक जोरवाल के मार्गदर्शन में सामुदायिक पुलिसिंग टीम ने साइबर थाना, बल्लभगढ़ के प्रबंधक और उनकी टीम के साथ मिलकर जेसी बोस यूनिवर्सिटी में साइबर क्राइम के प्रति जागरूकता के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में स्थानीय छात्रों को विभिन्न कानूनों, साइबर अपराध, सड़क सुरक्षा और नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया गया। कार्यशाला में यूनिवर्सिटी की तरफ से प्रोफेसर ज्योति शर्मा, प्रोफेसर सोनिया बंसल, और प्रोफेसर अजय गुप्ता उपस्थित रहे और उन्होंने भी विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा के महत्व पर अपने विचार साझा किए।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करना था। कार्यशाला के दौरान विद्यार्थियों को यह बताया गया कि अनजाने में किस प्रकार वह साइबर अपराधों का शिकार हो जाते हैं और ऐसे अपराधों से बचने के लिए क्या सावधानियां बरतनी चाहिए। सत्र के दौरान साइबर हेल्पलाइन 1930 और साइबर पोर्टल (http://www.cybercrime.gov.in) के बारे में जानकारी दी गई। विद्यार्थियों को साइबर अपराध के अलग-अलग तरीकों के बारे में वीडियो के माध्यम से भी बताया गया, जिससे उन्हें इन खतरों से बचने के उपाय सीखने में मदद मिली।
फरीदाबाद पुलिस द्वारा आयोजित इस तरह की जागरूकता कार्यशालाओं का उद्देश्य युवाओं को सुरक्षित डिजिटल जीवन जीने के लिए प्रेरित करना है। इसके साथ ही पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 तथा मोबाइल फोन गुम या चोरी होने पर इसकी जानकारी https://www.ceir.gov.in/Home/ index.jsp पर देने के लिए जागरूक किया गया।
No comments :