HEADLINES


More

भाजपा के मंत्री को आचार संहिता उल्लंघन के नोटिस देने वाले हिसार के एसडीएम को हटाया गया

Posted by : pramod goyal on : Saturday 14 September 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 हिसार विधानसभा के निर्वाचन अधिकारी जगदीप सिंह को हटा दिया गया है। उनकी नई नियुक्ति के आदेश अभी जारी नहीं किए गए हैं। पिछले दिनों एसडीएम जगदीप सिंह हिसार निर्वाचन अधिकारी के तौर पर काम करते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कमल गुप्ता, एचएयू के कुलपति प्रो. बीआर कांबोज को आचार संहिता उल्लंघन के नोटिस जारी कर चर्चा में आए थे। 

जिला परिषद के कार्यकारी अधिकारी हरबीर सिंह को एसडीएम नियुक्त


किया गया है। वह हिसार विधानसभा के निर्वाचन अधिकारी भी होंगे। एसडीएम को संबंधित विधानसभा क्षेत्र का निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया जाता है। 25 दिन पहले चुनाव की घोषणा के दिन हिसार के एसडीएम के तौर पर जगदीप सिंह को हिसार भेजा गया था। उन्होंने 20 अगस्त को पदभार संभाला था। 26 अगस्त को हिसार के बिश्नोई मंदिर में धार्मिक आयोजन था। इसमें सीएम नायब सिंह सैनी, पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई, आदमपुर विधायक भव्य बिश्नोई, फतेहाबाद विधायक दूड़ाराम, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ,एचएयू के वीसी प्रो. बीआर कांबोज भी शामिल हुए थे। 



No comments :

Leave a Reply