//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद, 27 सितंबर : भारत सरकार की 2025 तक टी0 बी0 मुक्त भारत की मुहिम को सफल बनाने के प्रयासों से भारतीय रैडक्रॉस सोसाइटी, राष्ट्रीय मुख्यालय एवं हरियाणा राज्य शाखा के सँयुक्त तत्त्वावधान में जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष विक्रम सिंह एवं
सचिव बिजेंद्र सौरोत के कुशल मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग फरीदाबाद तथा तेजिंदर सिंह मेमोरियल एवं इनर व्हील क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन के सहयोग से एक दिवसीय टी0बी0 स्क्रीनिंग एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन कृष्णा नगर, रेडिसन ब्लू होटल के पास फरीदाबाद में किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए डॉक्टर मनीषा कौशिक, जिला चेयरमैन फरीदाबाद ने कहा कि भारत सरकार का मुख्य उद्देश्य देश को टी बी मुक्त करना है। प्रधानमंत्री का विजन एक स्वस्थ भारत का निर्माण करना है और इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। हेल्थ चेकअप कैंप एवं स्क्रीनिंग कैंपों के माध्यम से लोगों में टीबी जैसी बीमारी का पता चलता है, जिसका समय रहते इलाज कराने में मदद मिलती है।
विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित डॉक्टर पूजा, मेडिकल ऑफिस, डी टी सी फरीदाबाद ने विधिवत रूप से शुभारम्भ किया। शिविर में 346 असहाय जन मानस की टीबी जाँच, आँखों, रक्तचाप, ब्लड शुगर, एच0आई0वी0, हिमोग्लोबिन तथा जोड़ों की जांच की गई। उन्होंने रैडक्रॉस के इस मानव कल्याणकारी कदम की सराहना की और बताया कि मानव हित में कार्य करना आने आप में बहुत ही शुकुन की बात है।
जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव बिजेन्द्र सौरोत ने बताया कि रैडक्रॉस के उद्देश्य स्वास्थ्य-सेवा-मित्रता को मद्देनजर रखते हुए इन शिविरों का आयोजन किया गया है|
श्री पुरषोत्तम सैनी उपाधीक्षक जिला रेडक्रॉस सोसायटी फरीदाबाद ने बताया कि तपेदिक की बीमारी बहुत ही खतरनाक बीमारी है, परन्तु लाइलाज नहीं है इस बीमारी से सफल इलाज यही है कि पौष्टिक आहार ले और समय-समय पर अपनी जांच कराए।
श्रीमती पूजा जैन, इनर व्हील क्लब ऑफ फरीदाबाद की प्रेसिडेंट ने टी बी बीमारी से बचाव के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह रोग एक खतरनाक संक्रामक रोग है सही समय पर इसका इलाज नहीं होने पर यह जानलेवा हो सकती है। इसलिए अपने आप को इस बीमारी की चपेट में आने से बचाने के लिए आपको इसके बारे में पूरी जानकारी होना बहुत जरूरी है। जिससे आप खुद व अपने परिवार को इस जानलेवा रोग की चपेट में आने से बचा सकें|
श्री प्रताप सिंह, आजीवन सदस्य जिला रैडक्रॉस सोसायटी फरीदाबाद ने बताया कि रेडक्रॉस मानव हित में कार्य करने वाली अंतराष्ट्रीय संस्था है।
श्री सुशील कुमार एवं मधु भाटिया ज़िला तपेदिक समन्वयक ने तपेदिक की बीमारी से बचाव के बारे में बताते हुए कहा कि तपेदिक कि बीमारी पैदा करने वाले बैक्टीरिया से लडऩे में लहसुन कारगार होता है, रोगाणुरोधी गुण से भरपूर लहसुन, प्रतिरक्षा प्रणाली को भी बढ़ावा दे सकता है, पुदीने में एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो तपेदिक से प्रभावित ऊतकों के उपचार में मददगार साबित हो सकते हैं इसी के साथ आंवला भी लेना चाहिए आंवले में जीवाणुरोधी गुण होते हैं।
तेजिन्दर सिंह मेमोरियल की और से सेंटर की टीम द्वारा आई वैन की व्यवस्था कराई गई, हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा एक्सरे की सुविधा उपलब्ध करवाई गई, इनर व्हील क्लब फरीदाबाद की टीम के द्वारा दवाइयों की व्यवस्था कराई गई तथा सुधा रस्तोगी डेंटल कॉलेज की टीम के द्वारा शिविर में दांतो से संबंधित जांच की गई ! इस शिविर के सफल आयोजन मे डॉक्टर आर एस सैनी, एम डी (मेडिसिन) डॉ एल एस प्रेमी, प्रोजेक्ट मैनेजर सुशील कुमार, प्रताप सिंह, मुकेश कुमारी लैब टेक्नीशियन, संगीता काउंसलर, अनुष्का भाटी समाज सेवी, रिया, रानी, कमलेश, संजीव, सोनिका एवं तेजेंद्र मेमोरियल हस्पताल की टीम ने सहयोग किया। इस जांच शिविर में स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ-साथ अस्पताल की टीम ने भी सहयोग किया
No comments :