//# Adsense Code Here #//
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त फरीदाबाद श्री विक्रम यादव के निर्देशानुसार गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराय ख्वाजा फरीदाबाद के विद्यार्थियों ने प्राचार्य एवं तिगांव विधान सभा के ए ई आर ओ स्वीप रविंद्र कुमार मनचंदा के मार्गदर्शन
में जन जागरुकता रैली निकाल कर जन साधारण को आगामी 5 अक्टूबर को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय की जूनियर रेडक्रॉस व ब्रिगेड अधिकारी प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने कहा कि आज जन जागरूकता रैली में जे आर सी, सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड सदस्य और अध्यापकों ने सराय ख्वाजा फरीदाबाद के मुख्य बाजार में, मिठ्ठी वाली गली और बैंड वाली गली में स्लोगन लिखी पट्टिकाओं माय वोट माय राइट, मेरा वोट मेरा अधिकार, पावर ऑफ वोट, आप का वोट आप की ताकत, पांच अक्टूबर भूल मत जाना मतदान करने अवश्य आना आदि द्वारा प्रत्येक आने जाने वाले जनों को वोट डालने के लिए प्रेरित किया। इस से पूर्व प्रत्येक विद्यार्थी ने स्लोगन लिखी पट्टिका से सराय ख्वाजा फरीदाबाद की कॉलोनियों में रहने वाले स्त्रियों, पुरुषों एवम वहां आने जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति से पांच अक्टूबर को विधानसभा के चुनाव के लिए होने जा रहे मतदान के लिए अपना बहुमूल्य वोट डालने के लिए प्रेरित किया। चुनाव आयोग द्वारा हरियाणा विधान सभा के चुनावों में इस बार महिला मतदाताओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा हैं कि वे सभी मतदाता बूथ पर आकर मतदान करें। जिला प्रशासन और निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार नए वोटर्स को एवम अन्य सभी वोटर्स को पांच अक्टूबर को वोट डालने के लिए जागरूक करने के लिए जागरूकता रैली, मानव श्रृंखला, प्रभात फेरी, नुक्कड़ नाटक आदि कार्यक्रम निरंतर चलाए जा रहे हैं बी एल ओ और सुपरवाइजर भी वोटर्स को बता रहे हैं कि आप सभी ने निष्पक्ष और तटस्थता से कार्य करने वाली सरकार का चुनाव करना हैं। आज की जन जागरूकता रैली में 100 से भी अधिक जूनियर रेडक्रॉस और ब्रिगेड सदस्य छात्राएं, प्राध्यापिका दीपांजलि और प्राध्यापिका निकिता सहित अन्य प्राध्यापकों ने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए सभी से अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य मनचंदा ने सभी छात्राओं से कहा कि वे भी अपने पारिवारिक जनों, संबंधियों तथा मित्र जनों को आगामी विधानसभा में विश्व के सब से बड़े लोकतंत्र के नागरिक होने का कर्तव्य निभाते हुए अपना उत्तरदायित्व समझते हुए निष्पक्ष सरकार के चुनाव के लिए अपने वोट डालने के अधिकार का प्रयोग करते हुए विश्व के सब से बड़े लोकतंत्र को सुदृढ़ बनाएं और लोकतंत्र के सब से बड़े और महत्वपूर्ण महोत्सव में अपनी बारी सुनिश्चित करें।
No comments :