//# Adsense Code Here #//
जिला रेड क्रॉस सोसायटी फ़रीदाबाद के सचिव बिजेंद्र सोरोत के कुशल मार्गदर्शन तथा जिला प्रशिक्षण अधिकारी श्री पुरषोत्तम सैनी की देखरेख में के. एल. मेहता दयानंद महाविध्यालय में 14 सितंबर को विश्व प्राथमिक चिकित्सा दिवस के उपलक्ष्य में फर्स्ट ऐड और सीपीआर ट्रेनिंग आयोजित की गई। इस अयोजन 150 छात्राओं व महाविद्यालय स्टाफ़ ने भाग लिया।
ज़िला रैड क्रॉस सोसाइटी फ़रीदाबाद के जिला प्रशिक्षण अधिकारी पुरषोत्तम सैनी ने छात्रायों को बताया कि प्रतिवर्ष सितम्बर माह के दूसरे शनिवार को विश्व प्राथमिक चिकित्सा दिवस के रूप मे मनाया जाता है। प्रवक्ता के रूप में दर्शन भाटिया, हिमांशु भट्ट व डॉ दुर्गेश शर्मा ने प्राथमिक सहायता के बारे में बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को फर्स्ट-एड का ज्ञान होना चाहिए ताकि दुर्घटना व किसी भी प्रकार की आपदा के दौरान तुरंत पीड़ित को फर्स्ट-एड देकर उसकी जान बचाई जा सके। उन्होंने फर्स्ट-एड में बेहोशी से घायल को होश में लाने,मौके पर प्राथमिक सहायता, हार्ट अटैक के समय पीड़ित को ट्रांसपोर्ट करने, सांस न आने व हार्ट के कार्य न करने की अवस्था में सीपीआर देने विधि के बारे में प्रयोगात्मक तरीके से समझाया तथा बताया कि वर्तमान समय में सी.पी.आर तकनीकी की जानकारी हर इंसान को होनी चाहिए ताकि किसी भी आपात स्थिति में पीड़ित के जीवन को सुरक्षित किया जा सके।
इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में महाविद्यालय स्टाफ से डॉ मंजू दुआ , अमिता दुद्रेजा, सविता आर्या, डॉ बबिता शर्मा तथा रेडक्रॉस स्टाफ से दर्शन भाटिया, हिमांशु, मनदीप ने योगदान दिया।
No comments :