//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद/ महाराष्ट्र मित्र मंडल द्वारा आयोजीत सार्वजानिक श्री गणेश उत्सव गाँधी कॉलोनी स्थित सामुदायिक भवन में बड़ी धूम धाम से मनाया जा रह है . मंडल द्वारा 08 सितम्बर को हेल्थ चेकअप के आयोजन सर्वोदय हॉस्पिटल सेक्टर 8 के सहयोग से किया गया .
मंडल के प्रवीन राठोड ने सभी को अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने का सन्देश देते हुए कहा की, सभी को सुबह योग जरुर करना चाहिए जिससे शरी
र तंदुरुस्त रहता है, बाहर का चाईनिज़ खाना कम से कम या तो खाना ही नहीं चाहिए जो की शरीर पर दुश प्रभाव डालता है. हेल्थ चेकअप कैंप में कुल 50 लोगों ने अपनी जाँच करवाई. किसी ने अपनी आंख किसी ने अपनी बी.पी. और किसी ने अपनी शुगर की जाँच अलग अलग डॉक्टर से कैंप में ही करवाई. कैंप के अंत में मंडल ने सर्वोदय हॉस्पिटल से आई पूरी टीम का सम्मान फेटा एवं फोटो फ्रेम भेंट कर किया.
कार्यक्रम में मंडल के माधव रामचन्द्र वैद्य, राजेन्द्र पांचाल, चिंतामणि वैद्य, प्रवीन राठौड़, विनय पांचाल, शेखर पाल, अक्षय, रोहित, भावना पांचाल, सुरेखा भारद्वाज, कर्ण शर्मा एवं मंडल के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
No comments :