फरीदाबाद। आज देर शाम तक विधान सभा के लिए कांग्रेस प्रतियाशियों की पहली सूचि आ सकती है। अंतर्राष्ट्रीय पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के कांग्रेस में आने के बाद कांग्रेस उम्मीदवारों की सूचि को अंतिम रूप दिया जा रहा है। आप से गठबंधन को लेकर अब संभावनाएं कम ही है। इसलिए कांग्रेस अब अपने उम्मीदवारों की सूचि जारी करने में देरी नहीं करना चाह रही है। भाजपा प्रतियाशियो की लिस्ट जारी हो जाने के बाद कांग्रेस पर भी उम्मीदवारों की सूचि जारी करने का दबाव है।
जानकर सूत्रों का कहना है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की टिकट उन्हीं नेताओं को दी जाएगी, जो कांग्रेस के सर्वे में सबसे ऊपर है और जनता में उनकी छवि अच्छी है। हालंकि कांग्रेस टिकट को लेकर नेताओं ने काफी दिनों से डेरा डाला हुआ है और इसके लिए अपनी पूरी ताकत झोंकी हुई है। बड़े नेताओं से सिफारिश से लेकर टिकट की चाह में वे सभी हथकंडे अपनाये हुए है। लेकिन टिकट केवल जीतने वाले नेताओं को ही मिलेगी। कांग्रेस टिकट वितरण में इस बात का भी ध्यान रखा जा रहा है कि किन नेताओं लोकसभा चुनाव और पिछले विधानसभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवारों के खिलाफ जाकर विरोधी दलों के प्रतियाशियों का समर्थन दिया था।
No comments :