HEADLINES


More

तिगांव क्षेत्र की छत्तीस बिरादरी लगाएगी मेरी चुनावी नैय्या पार : ललित नागर

Posted by : pramod goyal on : Saturday 28 September 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद। तिगांव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं पंचायती उम्मीदवार ललित नागर ने बाबा सूरदास की ऐतिहासिक धर्मस्थली गांव तिलपत की ऐतिहासिक धरती को नमन करते हुए कहा कि मैंने आपकी बीस सालों से निस्वार्थ एक सेवक के रुप में सेवा की है, आपके सुख-दुख में शामिल रहा हूं, कांग्रेस पार्टी की भी सेवा की, लेकिन किन्हीं कारणों से पार्टी ने मेरा टिकट काट दिया और मुझे अब पार्टी निष्कासित भी कर दिया, मुझे इसकी कोई परवाह नहीं क्योंकि मेरा लक्ष्य तिगांव क्षेत्र का समुचित विकास करवाना है और जब जनता जनार्दन मेरे साथ है तो मुझे किसी पार्टी की कोई आवश्यकता नहीं है। जनता से बड़ी कोई पार्टी नहीं होती, जनता-जनार्दन ही लोकतंत्र में सर्वाेपरि मानी जाती और वह स्वयं को खुशनसीब मानते है कि तिगांव क्षेत्र की छत्तीस बिरादरी का आर्शीवाद उनके साथ है और इसी आर्शीवाद के बलबूते तिगांव क्षेत्र की जनता यह चुनाव जीतकर अहंकारियों का घमंड तोडऩे का काम करेगी। श्री नागर बीती रात पिंटू सरपंच, रविन्द्र पाराशर एवं गांव की मौजिज सरदारी द्वारा तिलपत स्थित शगुन गार्डन में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान छत्तीस बिरादरी के लोगों ने बड़ी माला पहना एवं उन्हें सम्मान रुपी पगड़ी बांधते हुए उनके पक्ष में हुुंकार भरी। नागर ने कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार में भी क्षेत्र का विकास करवाने में असफल रहे भाजपा विधायक अब औछी राजनीति पर उतर आए है, उन्होंने अपने एक समर्थक, जिसका नाम भी ललित नागर है, का नामांकन केवल और केवल इसलिए दाखिल करवा दिया ताकि जनता गुमराह हो जाए और मेरे को मिलने वाले वोट उसे मिल जाए। लेकिन वह यह भूल गए कि जिस छत्तीस बिरादरी ने उन्हें अपनी टिकट दी है, वह जनता ललित नागर की मेहनत, उसके संघर्ष और व्यक्तित्व को भली भांति जानती है, विरोधी चाहे कितने भी औछे हथकंडे अपना ले, यह चुनाव तिगांव क्षेत्र की जनता के मान सम्मान का चुनाव है, जिसे जनता स्वयं जीतेगी। श्री नागर ने कहा कि वह आपसे निवेदन करने आए है कि मैंने हमेशा आपको अपना परिवार माना है और आज मैं संकट में हूं और आप ही मेरे नैय्या पार लगा सकते हो इसलिए आगामी 5 अक्टूबर को मेरे चुनाव चिन्ह ‘चार नारियल के पेड़’ के निशान का 10 नंबर बटन दबाकर मुझे इतनी शक्ति प्रदान करे ताकि में यहां से जीतकर आपकी सभी समस्याओं को दूर करने की ताकत हासिल कर सकूं और हम सभी मिलकर अपने तिगांव क्षेत्र को विकसित और बेहतर क्षेत्र बना सके।  जनसभा के आयोजक पिंटू सरपंच एवं गांव की छत्तीस बिरादरी ने एक स्वर में ललित नागर को विश्वास दिलाया कि अबकि बार तिगांव से पंचायती उम्मीदवार के रुप में वह जीतकर विधानसभा अवश्य पहुंचेंगे। 



No comments :

Leave a Reply