HEADLINES


More

श्री गणेश महोत्सव कार्यक्रम पूरी श्रद्धा व गाजे-बाजे के साथ गणेश प्रतिमाओं विसर्जन के साथ संपन्न

Posted by : pramod goyal on : Friday 13 September 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 13 सितंबर। श्री महावीर मंदिर सेवा समिति ट्रस्ट (रजि.) व आरडब्ल्यूए महावीर नगर ओल्ड फरीदाबाद (रजि.) द्वारा गत 7 सितंबर से श्री महावीर मंदिर में आयोजित श्री गणेश महोत्सव कार्यक्रम का पंडित ओमकार शास्त्री के सान्निध्य में ‘गणपति बप्पा मोरिया, अगले बरस तू जल्दी आ...’ की गूंज के साथ आज शुक्रवार को पूरी श्रद्धा व गाजे-बाजे के साथ गणेश प्रतिमाओं


विसर्जन के साथ संपन्न हो गया। इससे पूर्व गणेश प्रतिमाओं की विशेष पूजा-अर्चना कर भोग लगाया गया। समारोह के सफल आयोजन में श्री महावीर मंदिर सेवा समिति ट्रस्ट (रजि.) से सेवादार टेकचंद नंद्राजोग (टोनी पहलवान), सचिव अनिल गुप्ता, आरडब्ल्यूए महावीर नगर ओल्ड फरीदाबाद के प्रधान चरण सिंह सैनी, सचिव योगेश चावला, कैशियर सुनील शर्मा, अनिल वर्मा, धीरज वधवा, टीटू मटकेवाला, पं. शिवराम शर्मा, अनिल गुप्ता, सतपाल चौधरी, धर्मवीर चौधरी, के.डी. शर्मा, पिंटू सैनी, राजेश तनेजा, संजीव सलूजा, राजू मिगलानी तथा समस्त गुरुद्वारा महावीर नगर महिला मंडल के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने गणेश प्रतिमा विसर्जन में पूरी तन्मयता के साथ भाग लिया।

गणेशोत्सव के दौरान विशेषकर छोटे बच्चे व युवा खासे उत्साहित नजर आए, जो शोभायात्रा के आगे ही आगे नाचते झूमते चल रहे थे। इसके बाद प्रतिमाओं की शोभायात्रा निकालकर जलाशयों में विसर्जन किया गया। गत शनिवार से चल रहे सात दिवसीय समारोह के तहत प्रतिदिन भजन कीर्तन का आयोजन किया जा रहा था। श्रद्धालुओं ने सुख-समृद्धि की कामना करते हुए व्रत उपवास रखे। उत्तर पूजन, भजन-कीर्तन आरती के साथ महाप्रसाद का वितरण किया गया।

No comments :

Leave a Reply