HEADLINES


More

यातायात पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी

Posted by : pramod goyal on : Monday 30 September 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 सभी नागरिकों एवं वाहन चालकों को सूचित किया जाता है कि जिला पलवल में दिनांक 01.10.2024 को प्रधानमंत्री भारत सरकार, नरेंद्र मोदी के आगमन के दौरान यातायात के सुगम संचालन एवं शांतिपूर्ण कानून व्यवस्था को मध्यनजर रखते हुए दिनांक 01.10.2024 को सुबह 9 बजे से सांय 6 बजे तक जिला फरीदाबाद एवं राजधानी दिल्ली की तरफ से जिला पलवल की सीमा में सभी प्रकार के भारी वाहन तथा हल्के (LMV) वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। यदि किसी भी प्रकार का वाहन उपरोक्त नियमों का उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत सख्त कार्यवाही के साथ वांछित कानूनी कार्यवाही की जाएगी । यातायात पुलिस सभी शहर वासियों से अपील करती है कि कि


सी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए निम्नलिखित यातायात निर्देशों का पालना करें ।

1. सभी भारी वाहन चालकों को सूचित किया जाता है दिनांक 01.10.2024 को आगरा-मथुरा हाईवे पर सुबह 9 बजे से सांय 6 बजे तक जिला फरीदाबाद एवं राजधानी दिल्ली की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का जिला फरीदाबाद की सीमा से ज़िला पलवल की सीमा में प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
2. यातायात पुलिस सभी नागरिकों एवं वाहन चालकों से अपील करती है कि सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक जिला पलवल की तरफ जाने के लिए दिल्ली-मथुरा रोड ( NH-44) का इस्तेमाल करने से बचें तथा यात्रा के लिए वैकल्पिक मार्ग बाईपास रोड से IMT चौक होते हुए फतेहपुर-मांदकोल-पलवल मार्ग का प्रयोग करें।
3. कैली से गदपुरी - पृथला की तरफ जाने वाले वाहन राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-44) के स्थान पर वैकल्पिक मार्ग बाईपास रोड का प्रयोग करें ।
4. फरीदाबाद से पलवल की तरफ जाने वाले वाहन राष्ट्रीय राजमार्ग-44 का इस्तेमाल ना करें । इसके स्थान पर सभी  वाहन चालक वैकल्पिक मार्ग KMP/ KGP, वडोदरा एक्सप्रेस-वे का प्रयोग करें ।

5. सभी वाहन चालक वडोदरा एक्सप्रेस-वे की ओंर जाने के लिए कैली से जाजरू अंडरपास मार्ग का प्रयोग करें ।
6. सभी प्रकार के  वाहन चालक KMP तथा KGP एक्सप्रेस-वे की ओर जाने के लिए फरीदाबाद बाईपास से IMT चौक होते हुए चंदावली-दयालपुर मार्ग का इस्तेमाल करें।

7. राजधानी दिल्ली की तरफ से पलवल की ओर जाने वाले वाहन चालक बदरपुर बॉर्डर से बाईपास मार्ग होते हुए KMP तथा KGP एक्सप्रेस-वे का इस्तेमाल करें।

8. यातायात पुलिस सभी नागरिकों से अपील करती है कि उपरोक्त समय अवधि के दौरान यात्रा के लिए निजी वाहन के स्थान पर सार्वजनिक वाहनों का प्रयोग करें ।

No comments :

Leave a Reply