HEADLINES


More

जिसने पहले दिलाई थी टिकट, अब उसी ने कटवाई ललित नागर की कांग्रेस टिकट

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 18 September 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

फरीदाबाद। ललित नागर को तिगांव से जिसने पहले कांग्रेस की टिकट दिलाई थी या यह कहे कि टिकट दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, अब उसी के चलते ललित की टिकट कट भी गई। ललित नागर का कांग्रेस हाई कमान में केवल एक ही सरपरस्त प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा था। क्योंकि ललित के भाई महेश की वाड्रा से जमीनों की खरीद -फरोख्त के मामले के चलते अच्छी जान पहचान थी। अब इसी मामले में दोनों के बीच खटास आ गई थी।  उधर, यशपाल नागर वाड्रा के काफी नजदीक आ गए और उन्होंने अपनी इसी पहचान के चलते ललित से तिगांव की सीट छीनकर अपने पुत्र को दिलवा दी। 


अपनी टिकट पक्की मानकर कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में चुनाव प्रचार शुरू कर चुके ललित नागर को उस समय झटका लगा, जब एन वक्त पर उनकी टिकट काटकर यशपाल नागर के पुत्र रोहित नागर को थमा दी गई। हालांकि कांग्रेस हाई कमान के इस फैसले से आहत ललित नागर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में तिगांव से चुनाव मैदान में है।  लेकिन इस बार कांग्रेस की हवा के चलते उनकी दावेदारी इतनी मजबूत नहीं मानी जा रही है। 

No comments :

Leave a Reply