HEADLINES


More

स्टेट लेवल जेआरसी बालिका कैंप - राज्य स्तरीय शिविर में प्रशिक्षित हो रही सराय ख्वाजा की बालिकाएं

Posted by : pramod goyal on : Monday 2 September 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 हरियाणा राज्य रेडक्रॉस सोसायटी  द्वारा कुरुक्षेत्र के गीता ज्ञान संस्थानम में आयोजित किए जा रहे छः दिवसीय राज्य स्तरीय जूनियर रेडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर में राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा, फरीदाबाद की जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड सदस्य छात्राएं प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचंदा के मार्गदर्शन में रेडक्रॉस द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न गतिविधियों के बारे गहन प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। उल्लेखनीय है कि प्रत्येक वर्ष राज्य स्तरीय शिविर


हरियाणा राज्य की भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी की शाखा द्वारा देश के विभिन्न प्रांतों में आयोजित किया जाता है जिस में सामान्यतः राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा फरीदाबाद की जूनियर रेडक्रॉस सदस्य टीम को प्रतिभागिता के लिए सुअवसर प्राप्त होता हैं। जूनियर रेडक्रॉस सदस्य एवं विद्यालय परिवार ने प्रतिभागिता कर रहे छात्राओं और अध्यापकों की अच्छी तैयारी करवाई जाती है तथा उन्हें शिविर में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उत्साहवर्धन करते हुए शिविर में अच्छी प्रकार से रेडक्रॉस की गतिविधियों को समझने के लिए प्रोत्साहित किया जाता हैं। विद्यालय की जूनियर रेडक्रॉस काउंसलर और प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने कहा कि विद्यालय की पांच जूनियर रेडक्रॉस सदस्य छात्राएं और अंग्रेजी प्राध्यापिका अर्चना गीता ज्ञान संस्थानम कुरुक्षेत्र में स्टेट रेडक्रॉस ट्रेनिंग कैंप में प्रतिभागिता करते हुए सोलो डांस, ग्रुप डांस, ग्रुप सोंग, लक्की स्टार आदि में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं। इन सभी प्रतियोगिताओं का परिणाम शिविर के समापन सत्र में  घोषित किया जाएगा। प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा और विद्यालय स्टाफ ने सभी जे आर सी सदस्य छात्राओं और अध्यापकों को प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण को श्रेष्ठ प्रकार से आत्मसात करने के लिए प्रेरित करते हुए अतुलनीय प्रदर्शन की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए प्रतिभागिता कर रही प्राध्यापिका अर्चना का उत्साहवर्धन किया। सभी प्रतिभागी छात्राएं प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभागिता के साथ कुरुक्षेत्र के समीपवर्ती स्थलों पैनोरमा आदि का भ्रमण कर कुरुक्षेत्र की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि से भी परिचित हो रही हैं। विद्यालय के सभी विद्यार्थियों और अध्यापकों ने आज आयोजित होने वाले सभी प्रतियोगिताओं में सभी प्रतिभागी छात्राओं को सफल होने की शुभकामनाएं दी तथा शिविर में बताई गई रेडक्रॉस एवं सामाजिक दायित्वों के निर्वाह संबंधी ज्ञान को भली भांति समझने का आग्रह किया। विद्यालय की टीम शिविर में 30 अगस्त से प्रतिभागिता कर रही है। शिविर का समापन चार सितंबर को होगा।

No comments :

Leave a Reply