HEADLINES


More

अधिसूचना के साथ ही नामांकन का कार्य भी शुरू, पहले दिन नहीं आया कोई नामांकन

Posted by : pramod goyal on : Thursday 5 September 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//


 फरीदाबाद, 05 सितम्बर। विधान सभा आम चुनाव 2024 को लेकर जिला की छह विधानसभाओं के लिए आज वीरवार को अधिसूचना जारी कर दी गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त विक्रम सिंह के कहा कि अधिसूचना जारी करने के साथ ही आम चुनाव के लिए नामांकन का कार्य भी शुरू हो गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की हिदायत के अनुसार हरियाणा प्रदेश के जिला फरीदाबाद की छह विधानसभाओं के लिए आज दिनांक 05 सितम्बर 2024 को अधिसूचना जारी की जा रही है। भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार जारी की गई अधिसूचना के प्रारूप-1 में निर्वाचन की सूचना की एक-एक प्रति हिंदी व अंग्रेजी में आम जनता को सूचना के लिए व्यापक प्रचार करने के निर्देश दिए हैं। अधिसूचना के अनुसार फरीदाबाद-10 लोकसभा क्षेत्र का सदस्य निर्वाचित होना है। इसके तहत प्रत्याशी निर्देशन पत्र रिटर्निंग अधिकारी-सहायक रिटर्निंग अधिकारी को 05 सितम्बर 2024 से 12 सितंबर 2024 तक अवकाश के दिन को छोडक़र सभी छह विधान सभाओं के लिए निर्धारित स्थानों पर, 85-पृथला के लिए नामांकन पत्र सेक्टर-12, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी कार्यालय में, 86-एनआइटी के नामांकन के लिए लघु सचिवालय की पहली मंजिल पर स्थित कोर्ट रूमकमरा नंबर 108 में, 87- बड़खल के लिए एनआइटी नंबर-01 बड़खल एसडीएम कार्यालय में, 88-बल्लभगढ़ के नामांकन उपमंडलीय कार्यालय परिसर बल्लभगढ़एसडीएम कार्यालय बल्लभगढ़कमरा नंबर- 03 में, 89-फरीदाबाद के नामांकन के लिए सेक्टर-12, लघु सचिवालयएसडीएम कार्यालयकमरा नंबर-201 में और 90- तिगांव विधान सभा के नामांकन के लिए लघु सचिवालय की चौथी मंजिल पर कमरा नंबर-410 में प्रातः 11:00 बजे से 3:00 बजे तक दिए जा सकते हैं।

फरीदाबाद में नामांकन पत्र समीक्षा 13 सितंबर 2024  को होगी। नामांकन वापस लेने की सूचना या तो अभ्यार्थी द्वारा या उसके किसी प्रस्थापक द्वारा या उसके निर्वाचन अभ्यार्थी द्वारा जो भी अभ्यार्थी द्वारा लिखित में प्राधिकृत किया गया है वह रिटर्निंग अधिकारी-सहायक रिटर्निंग अधिकारी उसके कार्यालय में 16 सितंबर 2024 को दोपहर 3:00 बजे तक दे सकते हैं। निर्वाचन लड़े जाने की दिशा में 05 अक्टूबर 2024 को प्रात: 7:00 बजे से सायं 6:00 बजे के बीच मतदान होगा।

पहले दिन नहीं आया कोई नामांकन

जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि वीरवार को नामांकन के पहले दिन 85-पृथला विधान सभा, 86-एनआइटी विधान सभा, 87- बड़खल विधानसभा,  88-बल्लभगढ़ विधान सभा, 89-फरीदाबाद विधान सभा और 90- तिगांव विधान सभा में कोई भी नामांकन नहीं आया। किसी भी प्रत्याशी ने कोई नामांकन दाखिल नहीं किया।


No comments :

Leave a Reply