//# Adsense Code Here #//
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा में प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड द्वारा दसवीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। विद्यालय की जेआरसी और ब्रिगेड प्रभारी प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा के बताया कि सराय ख्वाजा विद्यालय के पूर्व अध्यापक ने दस
वीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के लिए ग्यारह हजार रुपए पारितोषिक रूप में दी। इस राशि को सराय ख्वाजा विद्यालय के दसवीं कक्षा के ग्यारह टॉपर्स विद्यार्थियों को वितरित किया गया। उल्लेखनीय है के ये सभी ग्यारह विद्यार्थी अभी भी विद्यालय में ग्यारहवीं कक्षा में अध्यनरत हैं। प्राचार्य ने विद्यालय के पूर्व शिक्षक के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए उनका विशेष आभार और धन्यवाद प्रकट किया। प्राचार्य एवं सभी अध्यापकों द्वारा सभी विद्यार्थियों को बधाई दी गई व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा, विद्यालय के प्राध्यापकों एवम अध्यापकों द्वारा एक हजार रुपए की कैश राशि प्रदान की गई। विद्यालय की सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड अधिकारी एवम जूनियर रेडक्रॉस काउन्सलर प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें भविष्य में सफल होने के लिए और कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा दी। उन्होंने अन्य छात्र छात्राओं को इन मेधावी छात्रों से सीख लेकर अच्छी शिक्षा प्राप्त कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि शिक्षा ही वह अमोघ शक्ति है जिसे प्राप्त कर आप अपनी प्रत्येक महत्वाकांक्षा को पूरा कर सकते हैं।
No comments :