//# Adsense Code Here #//
महाराष्ट्र मित्र मंडल द्वारा आयोजित सार्वजनिक श्री गणेश उत्सव गाँधी कॉलोनी स्थित समुदाय भवन में 06 सितम्बर से 16 सितम्बर तक बड़े धुम धाम से मनाया जा रहा है .
मंडल द्वारा 11 सितम्बर दोपहर 4 बजे से
चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें भाग लेने वाले बच्चो को राम मंदिर,गणेश जी एवं प्राकृतिक दृश्य का विषय दिया गया गया था. चित्रकला में कुल 22 बच्चों ने भाग लिया . सभी बच्चों ने एक से बढ़कर एक चित्रकला का प्रदर्शन किया. परन्तु अंत में प्रतियोगिता के जज रहे संजय पुनेकर एवं जानवी भाटिया ने बच्चो के वर्ग में पहला पुरस्कार ग़ज़ल को दिया, दूसरा पुरस्कार दृष्टि गर्ग कों एवं तीसरा पुरस्कार सिया को दिया वही 13-16 वर्ग में पहला पुरस्कार जय को दूसरा पुरस्कार श्रृष्टि एव तीसरा पुरस्कार रतन कों दिया.
रात्री 8 बजे से बच्चों के रंगारंग कार्यक्रम आयोजन किया गया था जिसमे कुल 25 बच्चों ने भाग लिया . बच्चों ने तरह तरह के देशभक्ति गीत एवं सांस्कृतिक गीत पर बहुत ही मनभावन नृत्य कला का प्रदर्शन किया एवं सभी से खूब तालियां बटोरी. कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चो को प्रमाण पत्र भी भेंट किया गया.
कार्यक्रम में मंडल के राजेन्द्र पांचाल, चिंतामणि, विनय, प्रवीन राठोड, रवि पांचाल, यशवंत पांचाल, रविकांत गोसावी, संतराम, कर्ण शर्मा, सचिन, श्रेयस पांचाल एवं मंडल के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
No comments :