//# Adsense Code Here #//
बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र 88 से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी पंडित मूलचंद शर्मा के प्रचार के दौरान जबरदस्त जन सैलाब उमड़ र
हा है। लोग जगह जगह उनका फूलों की मालाओं से लादकर एवं पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत करते हुए एवम् समर्थन देते हुए उन्हें विजय श्री का आशीर्वाद दे रहे हैं।
शनिवार को मंत्री मूलचंद शर्मा ने बल्लबगढ़ शहर की आम जनता और देवतुल्य मतदाताओं से भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान कर मोदी जी के हाथ मजबूत करने की विनती की और नगर में विकास कार्यों के बारे और सबका साथ एवम् विकास की खुलकर बात जन साधारण के समक्ष रखी। बी जे पी हर कदम, हर घर वा पंक्ति के आखरी व्यक्ति तक हर मूलभूत आवश्यकता के लिये प्रतिबद्ध है। नगर के सभी वर्गों के समर्थन से सभी कार्यकर्ता इस भारी समर्थन से गदगद हुए।
टीम गौरव शर्मा द्वारा पंजाबी बारात घर जगदीश कॉलोनी, दर्जी वाली गली , अग्रवाल परिवार, मुख्य बाजार अग्रसेन चौक पर स्वागत एवम् नगर व्यापारियों द्वारा सम्पूर्ण समर्थन के साथ ही सेक्टर 65, सेक्टर 2, उमराव कॉलोनी, विष्णु कॉलोनी, भीम सेन कॉलोनी , तिरखा कॉलोनी, सब्जी मंडी, 100 फीट रोड चावला कॉलोनी आदि में भरपूर समर्थन एवम् बी जे पी उम्मीदवार पंडित मूलचंद शर्मा को रिकॉर्ड मतों से जिताने का आस्वसन दिया और शर्मा जी ने सभी आयोजकों और कार्यक्रम में पधारे सभी लोगों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।*
No comments :