HEADLINES


More

बीजेपी की पहली लिस्ट किसी भी वक्त हो सकती है जारी, इन संभावित चेहरों को मिल सकता है टिकट

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 4 September 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट किसी भी वक्त जारी हो सकती है. इस बीच कुछ चेहरे ऐसे हैं, जिनके नाम पर चर्चा हो रही है और उन्हें पहली लिस्ट में उम्मीदवारों के तौर पर मौका दिया जा सकता है. इसमें कुछ पूर्व मंत्री भी शामिल हैं. कुल मिलाकर 21 ऐसे नेता हैं, जिन्हें पहली लिस्ट में शामिल किया जा सकता है. हाल ही में हुई बीजेपी चुनाव समिति की बैठक में भी इन नामों पर चर्चा की गई है. 

हरियाणा में एक चरण में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग करवाई जाएगी. 90 विधानसभा सीटों वाले राज्य में अभी बीजेपी सरकार में है और पिछले पांच साल से उसकी सरकार चल रही है. ऐसे में बीजेपी दोबारा सरकार बनाने के लिए अपना पूरा जोर लगा रही है. वह उन चेहरों पर भी दांव लगाना चाह रही है, जिन पर पहले भी भरोसा जताया गया है. ऐसे में आइए आपको उन नेताओं के नाम बताते हैं, जिन्हें पहली लिस्ट में मौका दिया जा सकता है.

बीजेपी के इन संभावित चेहरों को मिल सकता है टिकट

  1. फरीदाबाद ओल्ड से विपुल गोयल
  2. तिगांव से राजेश नागर

  3. पृथला से दीपक डागर
  4. बल्लभगढ़ से मूलचंद शर्मा
  5. होडल से हरेंद्र राम रतन
  6. पलवल से गौरव गौतम
  7. सोहना से तेजपाल तंवर
  8. अटेली से आरती राव
  9. रेवाड़ी से मंजू यादव
  10. बावल से संजय मेहरा
  11. नांगल से चौधरी अभय सिंह यादव
  12. लाडवा से नायब सिंह सैनी 
  13. अंबाला कैंट से अनिल विज
  14. अंबाला सिटी से असीम गोयल
  15. थानेसर से सुभाष सुधा
  16. जींद से महिपाल डांडा 
  17. पानीपत से प्रमोद विज
  18. जींद से कृष्ण मिड्डा
  19. लोहारू से जेपी दलाल 
  20. तोशाम से श्रुति चौधरी 
  21. जगाधरी से कंवर पाल गुर्जर

No comments :

Leave a Reply