फरीदाबाद में भी कुछ उम्मीदवार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की राह पर चलते हुए मतदाताओं की हमदर्दी बटोरने का प्रयास कर रहे है। ममता बनर्जी पूरे चुनाव के दौरान पैर में प्लास्टर बंधवाकर व्हील चेयर पर चलती रही। इसी तर्ज पर तिगांव से निर्दलीय उम्मीदवार ललित नागर भी चोटिल होने के चलते पैरमें प्लास्टर बंधवाकर वॉकर के सहारे अपना चुनाव प्रचार कर रहे है। इतना ही नहीं, तिगांव से कांग्रेस टिकट के प्रबल दावेदार ललित नागर रातोंरात टिकट कटने पर मतदाताओं के बीच न केवल जमकर रोये बल्कि निर्दलीय रूप से चुनाव मैदान में भी उतर गए। अब उनके पास मतदाताओं की हमदर्दी ही बड़ा सहारा है।
इसका चुनाव में उन्हें कितना फायदा मिलेगा, यह तो मतगणा के बाद ही पता चलेगा। लेकिन इतना तय है कि चुनावों में रोकर और दूसरे हथकंडे अपनाकर उम्मीदवार लोगों की सहानभूति अवश्य बटोरने के में लगे है।
No comments :