//# Adsense Code Here #//
हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी आज अपनी पहली लिस्ट जारी कर सकती है। कहा जा रहा है कि बीजेपी हाईकमान ने 50 ज्यादा उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर दिए है। वहीं बाकी की सीटों के लिए उम्मीदवारों का नाम का मंथन किया जा रहा है। अब देखना ये होगा कि पार्टी किस सीट से किसे अपना उम्मीदवार चुनती है।
जानकारी के मुताबिक, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के आवास पर मंगलवार देर रात बैठक हुई है। इस बैठक में बीजेपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, प्रदेश बीजेपी प्रभारी सतीश पूनिया, सह चुनाव प्रभारी बिप्लब कुमार देब और सह प्रभारी सुरेंद्र नागर मौजूद रहे। खबर है कि बुधवार को बीजेपी अपनी पहली लिस्ट जारी करेगी। वहीं जिन उम्मीदवारों को नाम फाइनल हुए है, उन्हें पार्टी हाईकमान की ओर चुनाव की तैयारियों को लेकर निर्देश भी दे दिए है।
No comments :