//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद, 4 सितंबर - युवाओं को अपराधों के प्रति जागरूक बनाने के उद्देश्य से फरीदाबाद पुलिस और जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के संयुक्त तत्वावधान में ‘पुलिस की पाठशाला’ अभियान के तहत एक जागरूकता कार्यक्रम
आयोजित किया गया। इस पहल का उद्देश्य युवाओं को कानून, अपराध की रोकथाम और आत्म-सुरक्षा को बढ़ावा देने के बारे में शिक्षित करते हुए उन्हें सशक्त बनाना है।कार्यक्रम में फरीदाबाद पुलिस के अधिकारियों श्री सुरेन्द्र सिंह, श्री जितेन्द्र कुमार, एसएचओ, साइबर क्राइम, बल्लभगढ़ और श्री वीरेन्द्र सिंह, जिन्हें ट्रैफिक ताऊ के नाम से जाना जाता है, ने संबोधित किया तथा युवाओं से ‘साइबर सुरक्षा, सड़क सुरक्षा और ड्रग्स को न कहें’ विषय पर चर्चा की। सत्र का संचालन विश्वविद्यालय में इंडस्ट्री रिलेशन्स प्रकोष्ठ की निदेशक डॉ. सोनिया बंसल और विश्वविद्यालय कंप्यूटर सेंटर और डिजिटल मामलों की निदेशक डॉ. श्रुति मित्तल ने किया।
पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा सावधानियों और प्रशासनिक उपायों के बारे में जानकारी दी, जिसमें साइबर सुरक्षा और सड़क सुरक्षा के महत्व पर बल दिया गया। उन्होंने मादक द्रव्यों के सेवन के हानिकारक प्रभावों पर भी प्रकाश डाला, जिसमें शैक्षणिक चुनौतियाँ, स्वास्थ्य संबंधी मुद्दे और संभावित कानूनी परिणाम शामिल हैं। कार्यक्रम में साइबर सुरक्षा पर शाॅट फिल्म की स्क्रीनिंग भी शामिल रही, जिससे सत्र छात्रों के लिए ज्ञानवर्धक रहा।
No comments :