HEADLINES


More

कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी, हरियाणा विदेशी रोजगार बोर्ड बनाने का वादा

Posted by : pramod goyal on : Saturday 28 September 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//


 कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र 'हाथ बदलेगा हालात' के नाम से जारी कर दिया है। चंडीगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा, पार्टी के प्रदेश प्रधान उदयभान और राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत उपस्थित रहे। 

कांग्रेस ने विदेशों में नाैकरियों के लिए युवाओं की राह आसान बनाने के लिए हरियाणा विदेशी रोजगार बोर्ड बनाने का वादा किया है। 

  • राजस्थान सरकार की तर्ज पर 25 लाख तक का इलाज निशुल्क
  • सस्ती शिक्षा 
  • महिलाओं की समस्याओं के लिए सिंगल विंडो सिस्टम 
  • छात्राओं के लिए मुफ्त पिंक मिनी बस और पिंक ई रिक्शा की सुविधा 
  • किसानों के लिए किसान आयोग का गठन
  • एमएसपी की कानूनी गारंटी
  • किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों को मिलेगा शहीद का दर्जा, सिंघु बाॅर्डर पर बनेगा स्मारक
  • एसवाईएल पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को लागू करेंगे
  • दो लाख सरकारी नाैकरियां 
  • हरियाणा काैशल रोजगार निगम करेंगे बंद
  • पेपर लीक मामलों के लिए बनेगा फास्ट ट्रैक कोर्ट
  • पूरे वर्ष का भर्ती कैलेंडर किया जाएगा जारी
  • हरियाणा विदेशी रोजगार बोर्ड का गठन
  • ओबीसी के लिए क्रीमी लेयर 10 लाख करेंगे

घोषणा पत्र में हिमाचल सरकार की तर्ज पर 18 से 60 साल तक महिलाओं को हर महीने 2 हजार रुपये, किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी व फसल खराब पर तुरंत मुआवजा देने का वादा किया गया है।  

कांग्रेस ने ओबीसी की क्रीमीलेयर की सीमा 10 लाख तक करने और 25 लाख तक मुफ्त इलाज देने का वादा किया है। घोषणा पत्र में कांग्रेस ने सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत बुजुर्गों, विकलांगों और विधवाओं को 6 हजार रुपये की मासिक पेंशन, कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम (ओपीएस) देने का वादा किया है।

No comments :

Leave a Reply