फरीदाबाद। सेक्टर -15 कम्युनिटी सेंटर पहुंचने पर सेक्टर -15 के लोगों ने भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल का जोरदार स्वागत किया।
इस अवसर पर विपुल गोयल ने कहा कि जिस तरह जनता ने मुझे 2014 में भारी बहुमत से जीतकर हरियाणा के कैबिनेट में उद्योगमंत्री के रूप में सेवा करने का मौका दिया, उसी तरह इस बार भी जनता उन्हें जीता कर कैबिनेट में भेजने का काम करेगी। आज विपुल गोयल की जो पहचान बनी है, फरीदाबाद की जनता की वजह से बानी है। इन सभी लोगों का दिल से आभारी है। विपुल गोयल ने कहा कि हम तो चुनाव में तन मन धन से उतर चुके है और उनके साथ इस क्षेत्र की जनता भी है। जो लोग कहते है कि इस बार कांग्रेस पार्टी सरकार बनाएगी, वे कान खोलकर सुन लें कि क्षेत्र की जनता सिर्फ और सिर्फ भाजपा को जिताएगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी।
No comments :