फरीदाबाद। तिगांव विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक एवं पंचायती उम्मीदवार ललित नागर ने चुनावी प्रचार के आखिरी दौर में अपनी पूरी ताकत झोंकते हुए रविवार को क्षेत्र के बड़े गांव खेड़ीकलां, बड़ौली, महावतपुर, भूपानी सहित कई गांवों में बड़ी सभाएं आयोजित करके लोगों से अपने पक्ष में समर्थन मांगा। गांवों में पहुंचने पर जगह-जगह ललित नागर का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान जहां युवा बिग्रेड उन्हें ढोल नगाड़ों व डीजे के माध्यम से कंधों पर बिठाकर जनसभा स्थल तक लेकर पहुंची, वहीं गांव की मौजिज सरदारी ने सम्मान रुपी पगड़ी बांधकर उन्हें विजयश्री का आर्शीवाद दिया। लोगों से मिले अपार स्नेह व आर्शीवाद से उत्साहित ललित नागर ने कहा कि जिस प्रकार से उन्हें क्षेत्र की छत्तीस बिरादरी का समर्थन और आर्शीवाद मिल रहा है, उससे स्पष्ट हो गया है कि हम अपने सम्मान की इस लड़ाई को अवश्य जितेंगे। उन्होंने कहा कि मैंने 20 साल तिगांव क्षेत्र की सेवा में समर्पित कर दिए, हर घर पर दस्तक दी, लोगों के सुख में दुख में भागेदारी निभाई, आज उसी का फल मुझे मिल रहा है कि समाज की छत्तीस बिरादरी एकजुट होकर उनका चुनाव लड़ रही है। श्री नागर ने कहा कि आज मैं अकेला नहीं हूं बल्कि पूरे क्षेत्र की जनता मेरे साथ खड़ी है, मैं जहां जाता हूं, वहां हजारों-हजारों की संख्या में लोग उनका स्वागत करने उन्हें सुनने के लिए उमड़ रहे है, यह जनता का प्यार ही तो है और मैं वायदा करता हूं कि आपके इस प्यार व सम्मान को कभी कम नहीं होने दूंगा और यहां से जीतने के बाद तिगांव क्षेत्र का समुचित विकास करवाकर लोगों की समस्याओं का जड़मूल से समाधान करवाऊंगा। श्री नागर ने भाजपा प्रत्याशी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह विकास की बातें न करके मोदी के नाम पर वोट मांग रहे है, पहले वह जनता को यह बताएं कि पांच सालों तक विधायक रहते हुए उन्होंने क्षेत्र में क्या विकास करवाया है? और पिछले दस सालों में भाजपा ने यहां कोई ऐसा काम नहीं किया, जिसके नाम पर वह वोट मांग सके क्योंकि अब जनता तिगांव क्षेत्र का विकास चाहती है। उन्होंने कहा कि मेरा कोई स्टार प्रचारक नहीं है, बल्कि मेरी तो क्षेत्र की देवतुल्य जनता ही मेरी स्टार प्रचारक है और जिसकी जनता स्टार प्रचारक होती है, उसे किसी और की जरूरत नहीं होती। ललित नागर ने लोगों से आह्वान किया कि अब मात्र छह दिन चुनावों में शेष बचे है, इसलिए आप अपने इस जोश और उत्साह को बरकरार रखते हुए स्वयं को ‘ललित नागर’ मानकर चुनाव लड़े ताकि विकास और सम्मान की इस लड़ाई को हम बड़ी जीत के साथ सम्पन्न करे।
तिगांव क्षेत्र की देवतुल्य जनता स्टार प्रचारक बनकर लड़ रही मेरा चुनाव : ललित नागर
Posted by :
pramod goyal
on :
Sunday 29 September 2024
0
comments
//# Adsense Code Here #//
No comments :