//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद। वीरवार कांग्रेस उम्मीदवारों के नामांकन का दिन होगा। बल्लभगढ़ विधानसभा से पूर्व विधायक शारदा राठौर, बड़खल से विजय प्रताप, फरीदाबाद से लखन सिंगला और तिगांव से ललित नागर कल नामांकन के अंतिम दिन अपने - अपने क्षेत्रों से नामांकन भरेंगे।
बल्लभगढ़ से नामंकन भरने के लिए शारदा राठौर अपने समर्थकों पंजाबी धर्मशाला से एसडीएम कार्यालय की ओर प्रस्थान करेंगी। जबकि बड़खल विधानसभा से नामांकन भरने से पूर्व विजय प्रताप समर्थक मेट्रो गार्डन पर एकत्रित होंगे।
No comments :