हरियाणा में कांग्रेस और बीजेपी, दोनों ने लगातार सरकार बनाई है, लेकिन कोई भी दल तीसरी बार सरकार नहीं बना सका है। दो बार सरकार को दोहराने वाले दल की बात करें तो कांग्रेस ने 2005 और 2009 के विधानसभा में जीत हासिल करके सरकार बनाई थी। भूपेंद्र सिंह हुड्डा को मुख्यमंत्री बनाया गया था। लेकिन, तीसरी बार जब कांग्रेस 2014 के विधानसभा चुनाव में उतरी तो उसे हार का सामना करना पड़ा। इस चुनाव में भाजपा को 47, इनेलो को 19 और कांग्रेस को महज 15 सीटें मिली थी।
इसी प्रकार 2019 के विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी ने 40 सीटें हासिल की, जबकि कांग्रेस को 31 सीटें मिली। इनेलो से टूटकर बनी जेजेपी ने 10 सीटें हासिल की। बीजेपी और जेजेपी ने गठबंधन कर तीसरी बार सरकार बना ली थी। अब बीजेपी-जेजेपी का गठबंधन टूट चुका है और तीसरी बार किसी भी दल को समर्थन नहीं मिला है, लिहाजा कांग्रेस बेहद उत्साहित है।
कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हरियाणा में कांग्रेस के पक्ष में हवा चल रही है। हरियाणा में कांग्रेस के लिए सकारात्मक मूड है। उम्मीद है कि इस चुनाव में 70 से अधिक सीटों पर कांग्रेस जीत हासिल करेगी। उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि हम इस सकारात्मक पक्ष में ऐसी कोई गलती नहीं करना चाहते, जो कि नुकसानदायक हो। 2500 से ज्यादा प्रत्याशियों ने आवेदन किया है। सही संयोजन करके ऐसे प्रत्याशियों को चुना जाएगा, जो कि जीत हासिल कर सकें।
कांग्रेस टिकट के बंटवारे को लेकर फूंक-फूंककर कदम उठा रही है। कांग्रेस नहीं चाहती कि नामों का ऐलान करते ही गुटबाजी न हो जाए क्योंकि गुटबाजी के चलते पार्टी को भारी नुकसान हो सकता है। कुमारी शैलजा और रणदीप सुरजेवाला की भूपेंद्र हुड्डा से राजनीतिक दूरियों से सभी भलीभांति वाकिफ हैं। ऐसे में हाईकमान का प्रयास है कि इनके बीच भी सामांजस्य हासिल किया जा सके।
No comments :