//# Adsense Code Here #//
हरियाणा अभिभावक एकता मंच ने कहा है कि प्राइवेट स्कूलों द्वारा शिक्षा का व्यापारीकरण करके की जा रही लूट व मनमानी से सभी अभिभावक परेशान हैं। यह बात सभी राजनीतिक दल व उनके उम्मीदवारों को अच्छी तरह से पता है लेकिन चुनाव प्रचार के समय कोई भी उम्मीदवार खासकर भाजपा व कांग्रेस के इस महत्वपूर्ण विषय पर अभिभावकों के हित में एक
भी शब्द नहीं बोल रहे हैं। मंच के प्रदेश महासचिव कैलाश शर्मा व प्रदेश संरक्षक सुभाष लांबा ने कहा है कि अभिभावकों का भी एक बहुत बड़ा वोट बैंक है लेकिन इस वोट बैंक की किसी भी राजनीतिक दल को चिंता नहीं है। मंच के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट ओपी शर्मा व वरिष्ठ लीगल सलाहकार एडवोकेट बी एस विरदी ने कहा है कि सबसे बड़ी हैरानी की बात की तो यह है कि जो नेता निजी स्कूलों की लूट व मनमानी के खिलाफ जोरदार आंदोलन चला कर ही अभिभावकों के वोट बैंक से पहले छोटे नेता बने बाद में विधायक सांसद व मंत्री बने वे भी आज प्राइवेट स्कूलों की लूट व मनमानी पर एक भी शब्द नहीं बोल रहे हैं। मंच ने कहा है कि आम जनता में यह बात प्रचलित है कि मंच ने इस शहर में तीन नेता दिए हैं लेकिन आज वे मंच व अभिभावकों की कोई भी मदद नहीं कर रहे हैं। मंच ने अभिभावकों से कहा है कि वे कब तक ठगे जाएंगे? वे अपनी वोट की ताकत को पहचानें और ऐसे नेताओं को सबक सिखाएं जो प्राइवेट स्कूलों की लूट और मनमानी पर एक शब्द भी नहीं बोल रहे हैं उल्टा उनको संरक्षण प्रदान कर रहे हैं।
No comments :