HEADLINES


More

टिकट कटने पर फूट-फूटकर रोए ललित नागर, 'जनता कांग्रेस को नहीं करेगी माफ

Posted by : pramod goyal on : Thursday 12 September 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद।  कांग्रेस ने बुधवार देर रात तक प्रदेश की बची हुई विधानसभा क्षेत्रों से प्रत्याशियों की घोषणा कर दी। सबसे ज्यादा चौंकाने वाली सीट तिगांव रही। जहां से कांग्रेस ने पूर्व विधायक ललित नागर का टिकट काट दिया और यहां से वरिष्ठ नेता यशपाल नागर के बेटे रोहित नागर को उम्मीदवार बनाया। टिकट कटने के बाद ललित नागर ने अपनी ही पार्टी पर हमला बोला।

ललित नागर ने गुरुवार को कहा कि


मेरी राजनीति हत्या हुई है। बुधवार की रात कांग्रेस पार्टी ने मेरे साथ किया धोखा। जब कांग्रेस पार्टी संकट में थी तब भी मैंने ही पार्टी का झंडा बुलंद किए रखा। 15 साल से पार्टी को ऊंचा उठाने के लिए तिगांव क्षेत्र की जनता के हर घर पर गया। 

तिगांव के विकास के लिए मैं कांग्रेस पार्टी के साथ पूर्ण समर्पण से 15 वर्ष से लगातर मेहनत करता रहा लेकिन जब तिगांव विधानसभा के विकास की बारी आई तो कांग्रेस ने मेरे पीठ पर खंजर खोप दिया और एक ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया जिसे कोई जानता ही नहीं।

लेकिन तिगांव की जनता हार मानने वालो में से नही हैं ।
आज मुझे तिगांव विधानसभा की महापंचायत ने सर्व सहमति से निर्दल चुनाव लड़ने के लिए जीत का आर्शीवाद दिया ।

No comments :

Leave a Reply