फरीदाबाद: महाराष्ट्र मित्र मंडल द्वारा आयोजित सार्वजनिक श्री गणेशोत्सव गांधी कॉलोनी स्थित सामुदायिक भवन में बड़े धुम धाम से मनाया जा रहा है. मंडल द्वारा शनिवार 09 सितम्बर को भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया।
गणेश उत्सव कि पूर्व संध्या में खूब भजनों की आनंद वर्षा हुई। भक्तो ने झूम झूम कर भजनों का आनंद लिया। भजन संध्या में आमंत्रित भजन गायक आशु चौहान, अमन शर्मा, पारस चितकारा ने अपने भजनों के भावों से भक्तों को भाव विभोर कर दिया।
आमंत्रित कलाकारों ने सजा दो घर को मंदिर सा मेरे गणराज आए है, बम भोले बम भोले बम, गरबा, इत्यादि भजनों से मंत्र मुग्ध होकर घंटो तक गणपति उत्सव मे नाचते रहे श्रद्धालु।
कार्यक्रम के अंत में मंडल के अध्यक्ष राजेन्द्र पांचाल, चिंतामणि वेद्य, प्रवीन राठौड़, डी एम् थोते, उत्तम कुमार, एवं कर्म शर्मा द्वारा सभी कलाकारों का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया.
No comments :