HEADLINES


More

मैं भी हूं ललित नागर’बनकर चुनावी रण में उतर जाए सभी कार्यकर्ता:ललित नागर

Posted by : pramod goyal on : Monday 16 September 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद:तिगांव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं पंचायती उम्मीदवार ललित नागर के संयोजन में रविवार को गांव अगवानपुर स्थित प्रिंस गार्डन में विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान आसपास की कालोनियों से बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई और ‘ललित नागर जिंदाबाद,ललित नागर आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ है’ के गगनचुंबी नारे लगाकर पूरे माहौल को गुंजामय कर दिया। सम्मेलन में कार्यकर्ताओं के उ


त्साह से गदगद पूर्व विधायक ललित नागर ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि यह चुनाव तिगांव के सम्मान का चुनाव है इसलिए प्रत्येक कार्यकर्ता स्वयं को‘मैं भी हूं ललित नागर’मानकर चुनावी रण में कूद जाए और आत्मसम्मान से जुड़ी इस जंग में बड़ी जीत हासिल करके विरोधियों के हौंसले पस्त करने का काम करे।


उन्होंने कहा कि जिस कांग्रेस पार्टी के लिए उन्होंने अपने जीवन के 20 साल समर्पित कर दिए,ईडी-इंकम टैक्स जैसी जांच एजेंसियों के अत्याचार सहन किए,उस पार्टी ने पैसों का बड़ा लेन-देन करते हुए जनभावनाओं को दरकिनार किया और ऐसे व्यक्ति को टिकट दे दिया,जिसे क्षेत्र की जनता पहचानती तक नहीं। नागर ने भावुक होते हुए कहा कि वर्ष 2009 में वह पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़े,उस दौरान कुछ वोटों से वह पिछड़ गए,लेकिन प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर एक जनप्रतिनिधि की तरह क्षेत्र में भरपूर विकास कार्य करवाएं। 2014 में आप लोगों के आर्शीवाद से विधानसभा पहुंचा,लेकिन सरकार भाजपा की बनी,फिर संघर्ष का रास्ता अपनाते हुए सड़क से लेकर विधानसभा की पटल पर क्षेत्र की आवाज को पुरजोर तरीके से बुलंद किया और जितना संभव हो पाया विकास करवाया।

अबकि बार उम्मीद थी कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार आ रही है और तिगांव क्षेत्र की सरकार में भागेदारी रहेगी तथा तिगांव क्षेत्र विकास की ओर अग्रसर हो सकेगा,लेकिन विरोधियों ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया।नागर ने कहा कि तिगांव विधानसभा क्षेत्र में करीब सवा लाख घर है,जिसमें से करीब एक लाख घरों में वह दस्तक दे चुके है,कभी सुख तो कभी दुख में अपनी भागेदारी निभा चुके है।

आज कांग्रेस पार्टी ने उन्हें सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया है और उनके विरोधी उनकी राजनैतिक हत्या करना चाहते है और इसे केवल तिगांव क्षेत्र की जनता ही रोक सकती है,आप मुझे आर्शीवाद देकर तिगांव से जिताकर भेज दो,सरकार चाहे भाजपा की बने या फिर कांग्रेस की,हम अपनी शर्तों पर सरकार में शामिल होंगे और सेहतपुर से पल्ला तक जर्जर हाल सड़क, जिसमें पानी भरा रहता है,लोगों को समस्याएं आती है,उसे दुरूस्त करवाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि यह चुनाव जनभावनाओं के सम्मान का चुनाव है इसलिए दिन-रात एक करके मेहनत करो,ताकि हम बड़ी जीत हासिल कर सके। इस दौरान सम्मेलन में मौजूद सभी कार्यकर्ताओं ने दोनों हाथ उठाकर ललित नागर को विश्वास दिलाया कि तिगांव के सम्मान की इस लड़ाई में वह पूरी तरह से उनके साथ है और‘मैं भी हूं ललित नागर’बनकर तिगांव में नया इतिहास रचने का काम करेंगे।

No comments :

Leave a Reply