HEADLINES


More

पंडित शिवचरण लाल शर्मा की पुण्यतिथि में उमड़ा जनसैलाब श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए भावुक हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा

Posted by : pramod goyal on : Sunday 8 September 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 पंडित शिवचरण लाल शर्मा की पुण्यतिथि में उमड़ा जनसैलाबए श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए भावुक हुए पूर्व मुख्यमंत्री, बोले पूर्व मंत्री अपने पीछे सेवा भाव छोड़कर गए, विधायक नीरज शर्मा बढ़ा रहे सेवा भाव को आगे।

पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर मुकेश श

र्मा ने हुड्डा से सरकार आने पर मांगे तीन ईमानदार अधिकारी।

फरीदाबाद स्वः पंडित शिवचरण लाल शर्मा की पुण्यतिथि पर रविवार को जवाहर कालोनी उनके निवास पर जनसैलाब उमड़ पड़ा। अपने पुराने साथी पंडित शिवचरण लाल शर्मा को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा पूरी तरह से भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि पंडित जी ने अपना पूरा जीवन समाज सेवा मं लगा दिया। वह अपने पीछे सेवा भाव छोड़ कर गए। उनके बेटे विधायक नीरज शर्मा अब उसी परीपाटी को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूरे पांच साल में भाजपा सरकार ने केवल विपक्ष को परेशान करने का काम ही किया है। इस मौके पर विधायक नीरज शर्मा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि कांग्रेस की सरकार आने पर 500 रुपये सिलेंडर और छह हजार रुपए पेशन मिलेगी। उन्होंने कहा कि एनआइटी की जनता को बस आठ अक्टूबर का इंतजार है। उन्होंने कहा कि बल्लभगढ़ में मेट्रो लाने का काम भी पूर्व मुख्यमंत्री ने किया था। अब फरीदाबाद से गुरुग्राम मेट्रो भी कांग्रेस सरकार के राज में ही शुरू होगी।
दो लाख पक्की नौकरी देने का वादा
नीरज शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार ने रोजगार देने के नाम पर केवल बरगलाने का काम किया है। कांग्रेस सरकार में दो लाख पक्की नौकरी दी जाएगी। इसके अलावा 25 लाख रुपये तक के इलाज का स्वास्थ्य कार्ड बनाया जाएगा। जिससे हर व्यक्ति मुफ्त में अपना इलाज करा सकेगा। उन्होंने इस मौके पर अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए कहा कि गौछी ड्रेन में हम नहाया करते थे। लेकिन इस सरकार के भ्रष्टाचार ने ड्रेन को भी नहीं छोड़ा। दोबारा से ड्रेन के पानी को पूरी तरह से स्वच्छ बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि एनआइटी की सीवरेज लाइन 25 साल पुरानी हो गई है। इसको नए सिरे से डालने का काम किया जाएगा।
सीनियर डिप्टी मेयर ने मांगे तीन ईमानदार अधिकारी
इस मौके पर पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर मुकेश शर्मा ने भूपेंद्र हुड्डा से सरकार आने पर तीन ईमानदार अधिकारी मांगे। जिमसें उपायुक्त, निगम आयुक्त और पुलिस आयुक्त शामिल रहे। उन्होंने कहा कि यह तीनों अधिकारी जिले को ईमानदार मिल गए तो 20 साल तक कांग्रेस हरियाणा पर राज करेगी। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री ने आरती संग्रह किताब का विमोचन किया।

इस मौके पर पूर्व विधायक रधूबीर तेवातिया, पूर्व विधायक शरदा राठौर, प्रदीप राणा , नितिन सिंगला अध्यक्ष युवा काग्रेंस, जगन डागर, पर्वू पाषर्द दया शकंर गिरी, वेदपाल सरंपच, मुकेश डागर, राममेहर प्रधान, रामसिंह यादव, महेन्द्र सरंपच निर्वतमान पाषर्द, सरदार कुलंवत सिंह प्रधान गुरूदारा सिंह सभा, फारूख ठेकेदार, मुस्लिम, रामेश भारद्धाज, विरेन्द्र डागर, हरबीर मवाई, देशराज शर्मा, पकंज शर्मा,त्रिलोक मास्टर, सारन नेपाल सिंह, सुरेश नैन, नन्नदराम पाहिल, गौरव जुनेजा, राकेश गोयल, सुन्दर लाल चुग, राकेश कुमार प्रधान काली माता मदिंर, इरशद सरपंच, गिर्राज मुुदगिल, नवीन कौशिक, प्रकाश पंडित, पकंज बालियान, आरसी शर्मा, जेसी कौशिक, प्रभु झा, मधूसुदन झा एंव अन्य गणमान्य साथी उपस्थित रहे।

No comments :

Leave a Reply