//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद, 17 सितंबर। हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दलों द्वारा चुनावी खर्च संबंधित गतिविधियों पर प्रशासन पारखी नजर रखे हुए है। एसएसटी टीम जहां नाकों के माध्यम से हर वाहन की जांच वीडियोग्राफी के साथ कर रही है वहीं चुनाव खर्च का ब्यौरा भी समयानुसार राजनीतिक दलों व निर्दलीय प्रत्याशियों से लिया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि किसी भी रूप से चुनाव आयोग के आदेशों की अवहेलना न हो इसके लिए हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।
डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि चुनावी प्रक्रिया के दौरान खर्च पर्यवेक्षक आईआरएस समता मुल्लमुडि व उनकी टीम द्वारा निर्धारित शेड्यूल अनुरूप 88-बल्लभगढ़ व 89-फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों अथवा चुनाव अभिकर्ताओं के द्वारा दिनांक 20 सितंबर, 26 सितंबर तथा 02 अक्टूबर 2024 को प्रात: 10:30 बजे से सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय की छठी मंजिल पर कमरा न0- 603 में उपस्थित होकर चुनाव खर्च से संबंधित खर्च रजिस्टर चैक करवाना होगा। उन्होंने कहा कि उक्त विधानसभा क्षेत्र से संबंधित सभी उम्मीदवार निर्धारित तिथियों, समय तथा स्थान पर पहुंचकर अपने चुनाव खर्चे का रजिस्टर पूर्ण कागजात सहित चैक करवाएं।
No comments :