HEADLINES


More

राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में किया गया ईवीएम और वीवीपैट मशीनों का द्वितीय रेंडेमाइजेशन

Posted by : pramod goyal on : Tuesday 24 September 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//


 फरीदाबाद, 24 सितंबर। जिला प्रशासन फरीदाबाद की ओर से आगामी 5 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर हर स्तर पर व्यापक तैयारियां सुनिश्चित की जा रही है। चुनावी प्रक्रिया को पूर्ण पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रशासनिक स्तर पर कदम उठाए जा रहे हैं। मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी विक्रम सिंह ने भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त किए गए 85-पृथला विधानसभा क्षेत्र व 88-बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सामान्य पर्यवेक्षक राघव लंगर आईएएस, 86-एनआईटी विस व 89-फरीदाबाद विस क्षेत्र के सामान्य पर्यवेक्षक बिभूति रंजन चौधरीआईएएस सहित 87-बड़खल विस क्षेत्र व 90-तिगांव विस क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक गीता सिंह आईएएस की उपस्थिति में लघु सचिवालय स्थित सभागार में जिला फरीदाबाद की सभी छह विधानसभा क्षेत्र के लिए बूथ स्तर पर ईवीएमबैलेट यूनिटकंट्रोल यूनिट और वीवीपैट के आवंटन के लिए दूसरे चरण का रेंडेमाइजेशन किया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार रेंडेमाइजेशन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य बिना किसी हस्तक्षेप के पूर्ण पारदर्शिता के साथ निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया का संचालन करना है जिसमें सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रशासनिक स्तर पर चुनाव के मद्देनजर नियमानुसार कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि निर्धारित नियमों की अनुपालना करते हुए ऑनलाइन सॉफ्टवेयर द्वारा रेंडेमाइजेशन किया जा रहा है। रेंडेमाइजेशन के बाद ईवीएम की बूथ स्तर पर अलॉटमेंट हुई है चुनाव पर्यवेक्षकों ने इस प्रक्रिया के दौरान सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को कहा कि वे प्रशासन की ओर से समय अनुसार चुनावी प्रक्रिया में भागीदार बनें और पूरी निष्पक्षता से चल रहे प्रबंधों में प्रशासन के साथ उठाए जा रहे कदमों पर अपडेट रहें। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि वे चुनाव आचार संहिता की दृढ़ता से पालना करने के लिए कहा।

इस अवसर पर एडीसी डॉ.आनंद शर्मासीईओ जिला परिषद सतबीर मानएसडीएम फरीदाबाद शिखाएसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाजएसडीएम बड़खल अमित मानसीटीएम अंकित कुमार सहित अन्य अधिकारीगण व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगणप्रत्याशियों की ओर से नियुक्त चुनाव एजेंट भारतीय जनता पार्टी से अश्विनी गुलाटीमनीष गुलाटीचम्पे लाल जैनआम आदमी पार्टी से अनिल कुमारप्रमोद मंगलाजननायक जनता पार्टी से प्रेम सिंह धनकड़इंडियन नेशनल कांग्रेस से महिंदर दलालअंश तेवतियाअशोक कुमार गुप्ताविनोद वर्मालाल सिंह तेवतियाबहुजन समाज पार्टी से घनश्याम शर्माअखिल भारतीय मानवतावादी पार्टी से प्रेम बहादुरइंडियन नेशनल लोकदल से राजीव शर्मानिर्दलीय प्रत्याशी की तरफ से लेखराजविजय कृष्णराजकुमारराजीव नागर मौजूद रहे।          


No comments :

Leave a Reply