HEADLINES


More

कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) फरीदाबाद ने आर्यन मिश्रा के कातिलों को फांसी की सजा देने की मांग की

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 4 September 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद 4 सितंबर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) जिला कमेटी फरीदाबाद ने फरीदाबाद निवासी आर्यन मिश्रा के कातिलों को फांसी की सजा देने की मांग की। पार्टी ने इन तथाकथित गोरक्षकों पर शीघ्र प्रबंध लगाने की मांग भी की है। जिन्होंने आर्यन मिश्रा पर गो तस्कर समझकर गोली चलाई।   यह निर्णय आज पार्टी की जिला सांगठनिक कमेटी की बैठक में


लिया गया। बैठक की अध्यक्षता कामरेड विजय झा ने की। उन्होंने बताया कि 23 अगस्त की रात को तथाकथित गौरक्षों ने पशु तस्करी के बहाने आर्यन मिश्रा को मौत के घाट उतार दिया। पार्टी ने ऐसे अपराधियों के खिलाफ 6 सितंबर को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करने का निर्णय भी लिया है। इस प्रदर्शन के द्वारा देश की  राष्ट्रपति महोदया के नाम उपायुक्त फरीदाबाद को  ज्ञापन सौंपा जाएगा। पार्टी के जिला सांगठनिक कमेटी के सचिव शिवप्रसाद और जिला कमेटी सदस्य वीरेंद्र सिंह डंगवाल ने बताया कि फरीदाबाद में गौ तस्करी के नाम पर ज्यादा अपराध बढ़ रहे है। प्रशासनिक अधिकारी इनके विरुद्ध कार्रवाई नहीं करते। सैकड़ो आवारा पशु सड़कों पर घूमते रहते हैं। जिसकी वजह से लोगों की जान भी चली जाती हैं। सरकार से गोशालाओं के संचालक पशु धन की देखरेख के नाम  पर धनराशि प्राप्त करते हैं। लेकिन गौ रक्षक इस धनराशि को दूसरी जगह खर्च करते हैं। गौशालाओं में आवारा पशुओं को नहीं रखा जाता है। इसकी वजह आम लोगों को जान माल का नुकसान भुगतना पड़ रहा है। इस तरह तथाकथित गौ रक्षक गरीब घर के नौजवान बच्चों को तस्कर समझकर मौत के घाट उतार रहे हैं ‌। इन लोगों पर प्रशासन लगाम नहीं लगा पा रहा है। अब तक पशु तस्करी के नाम पर कई लोगों की हत्या कर दी गई है। पार्टी ने इस मामले में संलिप्त सभी आरोपीयों को तत्काल गिरफ्तार करके सजा देने और मृतक के परिवार को पर्याप्त मुवावजा देने की मांग की।

No comments :

Leave a Reply