फरीदाबाद।
भाजपा के तिगांव विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं निवर्तमान विधायक राजेश नागर के समर्थन में सांसद मनोज तिवारी ने जनसभा की। उन्होंने कहा कि राजेश नागर को भारी मतों के साथ जिताएं। उन्होंने कहा कि राजेश नागर
का प्रचार करने के लिए मुझे अमित शाह ने भेजा है। हमारे बड़े नेता राजेश नागर को बहुत पसंद करते हैं। आप लोग इन्हें बड़े मतों के साथ जिताने का काम करें।
मनोज तिवारी ने कहा कि भाजपा ने बिना पर्ची बिना खर्ची हमारे योग्य बच्चों को डेढ़ लाख नौकरियां दीं लेकिन कांग्रेस आपके हक पर डाका मारना चाहती है। कांग्रेस के नेता चुनावों में कहते फिर रहे हैं कि वह अपनी सरकार में पिछले गेट से नौकरियां देंगे। ऐसे में क्या आप कांग्रेस को वोट देने की भूल करेंगे। तिवारी ने कहा कि राजेश नागर को मैं वर्षों से जानता हूं। वह एक अच्छे विधायक और बहुत अच्छे भाई हैं। उनके दरवाजे गए किसी व्यक्ति को निराश नहीं देखा गया। उन्होंने अपने क्षेत्र में बहुत विकास कार्य करवाए हैं और आगे भी विकास करवाएंगे।
मनोज तिवारी ने कहा कि यहां बड़ी संख्या में पूर्वांचल का मतदाता रहता है। यह मतदाता मेरा और भाजपा का परिवार है। मुझे पूरा विश्वास है कि आप लोग भाजपा उम्मीदवार राजेश नागर को भारी मतों के साथ जिताकर विधानसभा पहुंचाएंगे। तिवारी ने कहा कि मुझे यहां के पूर्वांचल समाज के लोग बताते हैं कि तिगांव क्षेत्र में बिजली और सडक़ की स्थिति पहले के मुकाबले बहुत अच्छी है। मैं कहता हूं कि इसमें और सुधार के लिए भाजपा की तीसरी बार डबल इंजन सरकार बनाएं।
इस अवसर पर लाल मिश्रा, शिशु अवाना, विकास सिंह, प्रहलाद शर्मा, हेमंत शर्मा, अमित भारद्वाज, भाजपा मंडल अध्यक्ष विवेक मिश्रा, सुमन चंदेल, बलेश्वर अवाना, अजय अवाना, निक्कू अवाना, सरदार प्रीतम सिंह, सरदार दीपा सिंह, रामप्रसाद प्रधान आरडब्ल्यूए अजय नगर, जीतू, सुरजीत पहलवान, सत्ते, लखविन्दर, अनिल मिश्रा, बलदेव सिंह, उमाशंकर प्रधान निखिल विहार, बीएल गुप्ता आरडब्ल्यूए अध्यक्ष निखिल विहार, साहू प्रधान, रविंदर तिवारी, डॉ अमन पांडे आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
No comments :