HEADLINES


More

बीजोपुर प्रिंसिपल राजेंद्र कुमार सेवानिवृत हुए

Posted by : pramod goyal on : Sunday 1 September 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल बीजोपुर के प्रिंसिपल राजेंद्र कुमार 33 वर्ष की राजकीय शिक्षण सेवा पूर्ण कर के 58 वर्ष की आयु में सेवानिवृत हो गए। गवर्नमेंट स्कूल बीजोपुर में आयोजित विशेष कार्यक्रम में बीजोपुर के सरपंच आदिल, एस एम सी प्रधान नसीम अहमद, पंचायत समिति सदस्य असीम अहमद, एस एम सी सदस्यों आस मोहम्मद, समाज सेवी तालीम हुसैन तथा सिरोली गांव, जिला नूंह के गणमान्य व्यक्ति, शिक्षक समाज के प्रबुद्ध जनों को गरिमामय उपस्थिति में प्रिंसिप


ल राजेंद्र कुमार को सम्मानित किया गया। गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराय ख्वाजा फरीदाबाद के प्रिंसिपल रविंद्र कुमार मनचंदा, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल तिकोना पार्क से प्रिंसिपल धीरज सिंह, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल मेट्रो से प्रिंसिपल राजेंद्र अग्रवाल, राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल सैक्टर  55 के प्रिंसिपल सतेंद्र सोरोत, राष्ट्रीय और राज्य शिक्षक सम्मान प्राप्त  सेवानिवृत शिक्षक बसरुद्दीन, शिकरावा, नूंह के प्राचार्य हनीफ मोहम्मद, झहटाना विद्यालय, नूंह से सेवानिवृत प्रिंसिपल मोहम्मद फारुख, बीजापुर विद्यालय के वरिष्ठतम प्राध्यापक मनोज कुमार, तिकोना पार्क विद्यालय के प्राध्यापक प्रसादी लाल सहित अनेक शिक्षकों ने बीजीपुर के प्रिंसिपल राजेंद्र कुमार को 33 वर्षों के कार्यकाल में पूर्ण ईमानदारी, सत्यनिष्ठा, कर्त्तव्यपरायणता तथा पूर्ण समर्पण से कार्य संपादित करने के लिए बधाई और शुभकामनाएं देते हुए  सम्मानित किया। सेवानिवृत हो रहे प्रिंसिपल को राष्ट्रीय और राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक बदरुद्दीन ने चांदी का मुकुट पहना कर सम्मानित किया। राजेंद्र कुमार के पूर्व स्कूल सिरौली के छात्रों ने भी चांदी का मुकुट पहना कर अपने गुरु को सम्मानित करते हुए आभार व्यक्त किया। सिरौली स्कूल के पूर्व छात्र हारिस खान जो की एक्स एल आर आई से एम बी ए कर के नोएडा में एम एन सी में प्रतिष्ठित पद पर कार्यरत हैं, ने भी प्रिंसिपल राजेंद्र कुमार को उपहार दे कर सम्मानित किया। सेवानिवृति समारोह में आए सभी पारिवारिक जनों, संबंधियों और समाज के प्रबुद्ध जनों ने राजेंद्र कुमार को अग्रिम सुखद भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए उन के स्वस्थ जीवन की कामना की। सेवानिवृत ही रहे प्राचार्य राजेंद्र कुमार ने सभी उपस्थित शिक्षा समुदाय, पूर्व छात्रों, सिरौली तथा बीजापुर के सरपंच, पंचायत समिति, सभी एस एम सी सदस्यों का उन्हें सम्मानित करने के लिए आभार प्रकट किया तथा कहा की वे भविष्य में भी किसी भी प्रकार के सेवा के लिए सदैव उपलब्ध और तत्पर रहेंगे।

No comments :

Leave a Reply