फरीदाबाद। बल्लभगढ़ विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी मूलचंद शर्मा को लोगो के विरोध का सामना करना पड़ा। जब लोग सभा छोड़कर जाने लगे लोग तो मूलचंद शर्मा को मंच से गंगा-यमुना की कसम खानी पड़ी। उन्होंने कहा कि इस बार मौका मिला तो वे क्षेत्र में पीने के पानी और सीवरेज ओवर फ्लो की समस्या का पूर्ण समाधान करा देंगे।
मामला सेक्टर -22 का है, जहां भाजपा प्रत्याशी मूलचंद शर्मा अपने समर्थन में जनसभा को सम्भोधित करने पहुंचे थे। लेकिन मंच पर पहुंचते ही मौजूद लोगों ने हूटिंग करना शुरू कर दिया। जनसभा में उपस्तिथित लोगों ने मंत्री और भाजपा प्रत्याशी मूलचंद शर्मा से सवाल करने शुरू कर दिए कि वे दो बार यहाँ से विधायक और मंत्री रह चुके है। लेकिन अभी तक इस क्षेत्र में न तो पीने के पानी की समस्या दूर हुई है और ना ही सीवरेज ओवरफ्लो का निदान हो पाया है। मूलचंद शर्मा लोगो को समझाते रहे , लेकिन वे नहीं माने और सभा छोड़कर जाने लगे। मौके की नजाकत को भांपते हुए भाजपा प्रत्याशी मूलचन्द शर्मा ने मंच से ही जमुना - गंगा की कसम खाई कि वे इस बार कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
No comments :