//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद-पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेंद्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में शराब तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए दिए गए दिशा निर्देश तथा एसीपी क्राइम अमन यादव के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखाओं ने एक दिन में अलग-अलग स्थान से 9 शराब तस्करों को काबू किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि यह गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अक्षय निवासी सारण, रोहित निवासी दयालपुर, दीपक निवासी एनआईटी, सन्नी निवासी एत्मादपुर, मंगेश निवासी अजय नगर, विषु निवासी त्रिखा कॉलोनी, उदय प्रकाश निवासी बसेलवा कॉलोनी, राजू निवासी पालम दिल्ली तथा अनिल कुमार निवासी मदनगिरी नई दिल्ली का नाम शामिल है। फरीदाबाद की अपराध शाखा 85, 48, 30, डीएलएफ, सेंट्रल, ऊंचागांव तथा एनआईटी ने थाना सारन, सूरजकुंड, कोतवाली, सेक्टर 31, पल्ला तथा सिटी बल्लभगढ़ एरिया से आरोपियों को अवैध शराब सहित काबू किया। आरोपियों के कब्जे से 18 पेटी अवैध शराब, 01 गाड़ी तथा 01 स्कूटी बरामद की गई। बरामद की गई अवैध शराब में 11 पेटी देशी शराब, 06 अंग्रेजी तथा 01 पेटी बियर की शामिल है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह आसपास के ठेकों से शराब लेकर इसे फुटकर में महंगे दाम पर बेचकर पैसा कमाने के लालच में थे जिन्हें पुलिस ने अवैध शराब सहित काबू कर लिया। पूछताछ के बाद आरोपियों के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई अमल में लाई गई है।
No comments :