HEADLINES


More

फरीदाबाद - चैकिंग के दौरान 49,99,000 रुपए की नकदी सीज

Posted by : pramod goyal on : Friday 20 September 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 20 सितंबर। हरियाणा विधानसभा चुनाव के तहत जिला प्रशासन फरीदाबाद की ओर से आदर्श चुनाव आचार संहिता की दृढ़ता से पालना सुनिश्चित की जा रही है। जिला प्रशासन की सक्रियता व गहन सघन चैकिंग अभियान के तहत शुक्रवार को जिला प्रशासन की ओर से लगाए गए नाके पर एसएसटी टीम ने चैकिंग के दौरान 49,99000 रुपए की नगदी सीज की है और संबंधित टीम द्वारा आयकर विभाग को आगामी कार्यवाही के लिए अनुशंसित किया है।

डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि फरीदाबाद जिला के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में प्रशासन की पूरी टीम दिन रात अपनी ड्यूटी पर सक्रियता से कार्य कर रही है और निरंतर चैकिंग के तहत ही एसएसटी टीमों को अवैध रूप से ले जाई जा रही धनराशि को सीज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि फरीदाबाद जिला में हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव आचार संहिता की पालना करते हुए चल रहे सघन जांच अभियान में अब तक कुल करीब 5 करोड़ 88 लाख रुपए सीज किए जा चुके हैं जोकि हरियाणा प्रदेश में सबसे अधिक हैं।     

जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रशासन की ओर से जिला में अंतरराज्यीय व अंतर जिला सीमाओं पर लगाए गए नाकों पर स्टेटिकल सर्विलांस टीम 24 घंटे तैनात हैं जोकि निरंतर वाहनों की चैकिंग कर रही है। इसी चैकिंग प्रक्रिया के दौरान प्रशासन की टीम ने शुक्रवार को 88-बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में एसएसटी-9 ने तिगांव पुल के पास से एक वाहन में चैकिंग के दौरान बरामद हुए। उक्त  टीम ने सभी निर्धारित नियमों की पालना करते हुए सीज की गई राशि को आयकर विभाग को आगामी कार्यवाही के लिए अनुशंसित किया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में एसएसटी टीम नाकों पर पूरी सतर्कता बरत रही है और किसी भी रूप से आचार संहिता की अवहेलना न हो इस पर पूरा फोकस है।

No comments :

Leave a Reply