हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए 32 प्रत्याशियों की दो सूचियां जारी करने के बाद कांग्रेस में 24 सीटों पर पेच फंस गया है। ये ऐसी सीटें हैं, जहां पर दावेदार अधिक हैं और अलग-अलग खेमों से जुड़े हुए हैं। इन सीटों पर हरियाणा कांग्रेस के दिग्गज नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कुमारी सैलजा व रणदीप सुरजेवाला का टकराव सामने आ रहा है।
तीनों नेता अपने चहेतों को टिकट दिलाने पर अड़े हैं। कई बार मंथन के बाद बढ़ते विवाद को खत्म करने के लिए कांग्रेस हाईकमान ने इन सीटों पर दोबारा से सर्वे कराया है। सूत्रों का दावा है कि रविवार शाम तक इन सीटों को लेकर सर्वे रिपोर्ट आ जाएगी और इसके बाद ही प्रत्याशी तय किए जाएंगे। वहीं, संभावना है कि रविवार को 30 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी हो सकती है।
इससे पहले, पांच बार स्क्रीनिंग कमेटी की बैठकें करने के बाद केंद्रीय चुनाव समिति 66 सीटों पर नाम तय किए थे। 24 सीटों पर प्रत्याशी तय करने के लिए सब कमेटी का गठन किया गया था। कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव और मधुसूदन मिस्त्री के नेतृत्व वाली सब कमेटी इन सीटों को लेकर कई बैठकें कर चुकी हैं, लेकिन अंतिम निर्णय पर नहीं पहुंची है।
पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपने समर्थकों को टिकट दिलाने के लिए पिछले 15 दिनों से दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं। शुक्रवार को सांसद कुमारी सैलजा और रणदीप सुरजेवाला ने हाईकमान के सामने अपने चेहतों की मजबूत पैरवी की। वे दोनों अपने-अपने क्षेत्रों में समर्थकों को टिकट दिलाने के लिए बकायदा नामों की सूची भी सौंप चुके हैं।
बढ़ते टकराव के बाद अब कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर से सर्वे कराया है। संभावना है कि रविवार शाम तक इसकी रिपोर्ट आ जाएगी। संभावना है कि इन सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा सबसे आखिर में की जाएगी।
No comments :