//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश नरवाल के दिशा निर्देश तथा पुलिस उपायुक्त मुख्यालय अभिषेक जोरवाल के मार्गदर्शन में सामुदायिक पुलिसिंग टीम ने सेक्टर 21सी के सामुदायिक केंद्र में 'पुलिस की पाठशाला' कार्यक्रम का आयोजन कि
या। इस कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों को विभिन्न कानूनों, साइबर अपराध, सड़क सुरक्षा, और नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस अवसर पर उपस्थित पुलिस टीम ने नागरिकों से संवाद किया और उन्हें सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं के प्रति सजग रहने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि समाज को अपराध और नशा मुक्त बनाने के लिए पुलिस के साथ मिलकर काम करना आवश्यक है। सभी नागरिकों से अपील की गई कि वे किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें ताकि समय पर उचित कार्रवाई की जा सके। इसके साथ ही आमजन को पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112, नशा तस्करों को पकड़वाने के लिए 90508-91508, साइबर अपराधों के मामलों में हेल्पलाइन नंबर 1930 तथा मोबाइल फोन गुम या चोरी होने पर इसकी जानकारी https://www.ceir.gov.in/Home/ index.jsp पर देने के लिए जागरूक किया गया।
No comments :