फरीदाबाद, 23 सितंबर। हरियाणा विधानसभा चुनाव को पर्व के साथ मनाते हुए सभी मतदाता प्रदेश का गर्व बढाने में अपनी जिम्मेदारी प्रभावी रूप से निभाएं। फरीदाबाद जिला प्रशासन की ओर से मतदाताओं की सुविधा के लिए जागरूक प्लेटफार्म के माध्यम से सहयोग दिया जा रहा है। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी श्री विक्रम सिंह ने दी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि विधानसभा आम चुनाव 2024 के मद्देनजर आगामी शनिवार, 5 अक्टूबर को मतदान होगा। उन्होंने कहा कि मतदान दिवस छुट्टी नहीं, लोकतंत्र के प्रति कर्तव्य निभाने का दिन है। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में नाम व अपना मतदान केंद्र चेक करना बेहद आसान है। इस प्रक्रिया को घर बैठे आसानी से किया जा सकता है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि निर्वाचन आयोग ने कई ऑनलाइन सर्विस लॉन्च की हैं जिनके जरिये मतदाता सूची में नाम व पोलिंग बूथ के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा टोल फ्री नंबर 1950 पर फोन करके भी मतदाता पोलिंग बूथ व मतदाता सूची के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने बताया कि हरियाणा मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट https://ceoharyana.gov.in पर जाकर इस संबंध में पूर्ण जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है। आयोग ने ई-ईपीआईसी की सुविधा शुरु कर रखी है। मतदाता घर बैठे ही चुनाव आयोग की वेबसाइट से अपना फोटोयुक्त डिजिटल वोटर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। पोलिंग बूथ पर मतदाता वोटर कार्ड के अलावा अन्य वैकल्पिक पहचान पत्र दिखाकर भी वोट डाल सकते हैं। इनमें आधार कार्ड, मनरेगा कार्ड, बैंक या डाकघर द्वारा जारी फोटो युक्त पहचान पत्र, श्रम मंत्रालय का स्वास्थ्य स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन आदि शामिल हैं। उन्होंने मतदाताओं से पांच अक्टूबर को बढ़ चढ़कर मतदान का आह्वान किया।
No comments :