//# Adsense Code Here #//
मानव सेवा समिति ने यथार्थ हॉस्पिटल के सहयोग से रविवार को मानव भवन सेक्टर 10 में एक "हेल्थ चेकअप कैंप" आयोजित किया।
जिसमें 115 लोगों के ब्लड शुगर,ब्लड प्रेशर,हिमोग्लोबिन, ईसीजी की निशुल्क जांच की गई। इस अवसर पर स्त्री रोग विशेषज्ञ डा० गरिमा अग्रवाल, पेट रोग विशेषज्ञ डा० ध्रुव कांत मिश्रा, बाल (बच्चों के) रोग विशेषज्ञ डा० अन्नू शर्मा व
मूत्र रोग विशेषज्ञ डा० उमंग अग्रवाल ने सभी मरीजों की जांच करके उचित चिकित्सीय परामर्श दिया और दवाइयां लिखीं। इस कैंप के सफल संचालन में हॉस्पिटल के एबीपी कृष्णा कुमार झा ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया। कैंप कोऑर्डिनेटर मार्केटिंग अंकित भड़ाना का भी सहयोग रहा। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष कैलाश शर्मा, महासचिव सुरेंद्र जग्गा,चेयरमैन प्रोजेक्ट संजीव शर्मा,मुख्य प्रबंधक राजेंद्र बंसल, कार्यालय सचिव बांकेलाल सितोनी, प्रबंधक गोविंद वर्मा, सविता सिंघल, क्षेत्र प्रबंधक राज राठी,सीमा मंगला,सरिता गुप्ता, सुष्मिता भौमिक,ममता बेरा, कल्पना गुप्ता, शशि गुप्ता मौजूद रहे।
No comments :